गया : बिहार के गया में इस बार दशहरा पर्व 2023 के अवसर पर वैष्णो देवी की विशाल गुफा और प्रतिमाओं का दर्शन कर सकेंगे. कोलकाता के कारीगरों के द्वारा करीब 15 से 25 फीट तक ऊंची और 1500 फीट लंबी वैष्णो देवी की तर्ज पर गुफा का निर्माण कराया गया है. यह भव्य गुफा वाणगंगा से शुरू होकर पिंडी के रूप में माता वैष्णो के दर्शन कराएगी.
ये भी पढ़ें- Navratri 2023: नवरात्रि की तैयारियां शुरू, माता की इको फ्रेंडली मूर्तियां बनाने का काम शुरू, ये है इनमें खास बात
वैष्णो माता का पिंडी स्वरूप का दर्शन : गया के हाते गोदाम में इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर वैष्णो देवी की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. यह पंडाल 15 से 25 फीट ऊंची और 1500 फीट लंबी वैष्णो देवी की गुफा की तर्ज पर होगी. इसमें बाणगंगा, चरण पादुका, अर्धकुमारी, वैष्णो माता का पिंडी स्वरूप दर्शन, भैरव बाबा का दर्शन समेत विभिन्न मंदिर का स्वरूप और प्रतिमा का दर्शन कराएगी.
50 लाख की लागत से बन रहा पंडाल : करीब 50 लाख की लागत से यह भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. कोलकाता के खास कारीगरों के द्वारा इसे अंतिम रूप दे दिया गया है. अब इसमें लाइटिंग वगैरह का काम चल रहा है. इसमें चट्टा बोरा कोलकाता से मंगाए गए थे. वहीं सीमेंट, पुट्टी, पेरिस का उपयोग किया गया है. इससे आग लगने की संभावना एकदम से कम होगी.
''इस तरह का पांडाल बनाना एक चुनौती थी, लेकिन हम लोगों के सहभागिता से यह संभव हो पाया है और अब 15 से 25 फीट तक उंची और 1500 फीट तक लंबी माता वैष्णो देवी गुफा स्वरूप पंडाल का निर्माण लगभग हो गया है. यह गुफा का पंडाल पूरी तरह से एसी युक्त और सीसीटीवी से लैस रहेगी. इस समिति में कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सचिव ललन कुमार और उपाध्यक्ष संतोष कुमार आदि हैं.'' - भोला शंकर, समिति के अध्यक्ष