ETV Bharat / state

गयाः महाबोधी सोसायटी( श्रीलंका मंदिर) में दो दिवसिय कठिन चिवरदान का आयोजन - Mahabodhi Society

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका के संघ नायक महाथैरो लोग के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही श्रीलंका हाई कमिश्नर के भी दिल्ली आने की संभावना है.

कठिन चिवरदान
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 2:16 PM IST

गयाः जिले में स्थित महाबोधि सोसायटी (श्रीलंका मन्दिर ) में दो दिवसिय कठिन चिवरदान का आयोजन शुरू हो गया है. आयोजन का शुभारम्भ शोभायात्रा निकालकर की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु गाजे-बाजे और घोड़े के साथ धूमधाम से यात्रा में शामिल हुए. आयोजन का नेतृत्व जेनरल सेक्रेटरी पी शिवली महाथैरो और इंचार्ज एच. सद्धातिस थेरो कर रहे हैं.

कठिन चीवर का पूजा शुरू

गौरतलब है कि कठिन चीवरदान का पूजा आज सुबह रायल थाई मंदिर में शुरू हो गया है. इस दौरान विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में चीवर को रख कर विशेष पूजा अर्चना किया गया. कल दिनांक 9 नवंबर को सुबह 5 बजे से कठिन चीवर लेकर पुनः महाबोधी सोसायटी बौद्ध भिक्षु आयेंगे. उसके बाद बौद्ध भिक्षुओं को चीवर वितरण किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली आ सकते है श्रीलंका हाई कमिश्नर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका के संघ नायक महाथैरो लोग के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही श्रीलंका के हाई कमिश्नर के भी दिल्ली आने की संभावना है.

गयाः जिले में स्थित महाबोधि सोसायटी (श्रीलंका मन्दिर ) में दो दिवसिय कठिन चिवरदान का आयोजन शुरू हो गया है. आयोजन का शुभारम्भ शोभायात्रा निकालकर की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु गाजे-बाजे और घोड़े के साथ धूमधाम से यात्रा में शामिल हुए. आयोजन का नेतृत्व जेनरल सेक्रेटरी पी शिवली महाथैरो और इंचार्ज एच. सद्धातिस थेरो कर रहे हैं.

कठिन चीवर का पूजा शुरू

गौरतलब है कि कठिन चीवरदान का पूजा आज सुबह रायल थाई मंदिर में शुरू हो गया है. इस दौरान विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में चीवर को रख कर विशेष पूजा अर्चना किया गया. कल दिनांक 9 नवंबर को सुबह 5 बजे से कठिन चीवर लेकर पुनः महाबोधी सोसायटी बौद्ध भिक्षु आयेंगे. उसके बाद बौद्ध भिक्षुओं को चीवर वितरण किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिल्ली आ सकते है श्रीलंका हाई कमिश्नर

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका के संघ नायक महाथैरो लोग के उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही श्रीलंका के हाई कमिश्नर के भी दिल्ली आने की संभावना है.

Intro:Body:गया बोधगया स्थित महाबोधि सोसाइटी (श्रीलंका मन्दिर )में दो दिवसिये कठिन चिवरदान का आयोजन आज सुबह शोभायात्रा के साथ सुभारम्भ किया गया
सोभायात्रा में हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु गाजे बाजे व बड़ी धूमधाम के साथ शामिल हुये
इस पूजा का नेतृत्व जेनरल सेक्रेटरी पी शिवली महाथैरो और इंचार्ज एच सद्धातिस थेरो कर रहे हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीलंका के संघ नायक महाथैरो लोग उपस्थित होने की संभावना जताई जा रही है
इसके साथ-साथ श्रीलंका के हाई कमिश्नर के भी दिल्ली से आने की संभावना है
गौरतलब है कि यह पूजा आज सुबह प्रक्षिण के रूप में रॉयल थाई मंदिर से शुरू हो गया है
इसके बाद विश्व धरोहर महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में चीवर को रख कर विशेष पूजा अर्चना किया गया
उसके बाद कल सुबह 5 बजे से कठिन चीवर लेकर पुनः महाबोधी सोसायटी (श्री लंका मन्दिर )
बौद्ध भिक्षु आयेगे उसके बाद बौद्ध भिक्षुओं को चीवर वितरण किया जाएगा
महाबोधी सोसायटी (श्रीलंका मंदिर) में संघधान व पूजा अर्चना किया जाएगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.