गयाः राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया की ज्योति कुमारी ने बिहार एथलेटिक्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बिहार को कांस्य पदक दिलाया है. नववर्ष की शुरुआत गया जिले की इस उपलब्धि से हुई है. गया जिला ओलंपिक संघ के चेयरमैन डॉ. फरसात हुसैन, गया जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ ने खुशी जताई है.
असम में हुई थी प्रतियोगिता
दरअसल 28 से 30 दिसम्बर तक असम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में गया की ज्योति कुमारी को 100 मी. U-18 बालिका में कांस्य पदक मिला है. ज्योति ने नववर्ष पर खुद के साथ गया वासियों को बड़ा उपहार दिया है.
प्रेरणादायक उपलब्धि साबित होगी
गया जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव सह गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि ज्योति गया का नाम रोशन कर रही है. आज खेल में क्रिकेट और पुरुषों की अहमियत है. वहां ज्योति का ये कृतिमान महिलाओं के लिए बड़ा प्रेरणादायक रहेगा.