ETV Bharat / state

मांझी ने नीतीश को दिया मंत्र- ठेके में दीजिए आरक्षण तो 2025 में फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरुमंत्र दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर

Jitan Ram Manjhi
Jitan Ram Manjhi
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:45 PM IST

गया : बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर हमेशा से राजनीति होती (Manjhi On Reservation) रही है. इसमें एक और कदम आगे बढ़ते हुए हम प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सलाह देते हुए कहा कि ठेकेदारी में भी आरक्षण देनी चाहिए. इससे आपको लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें - 'बड़े लोग रात में शराब पीते हैं, शोर नहीं मचाते और प्रतिष्ठित कहलाते', शराबबंदी पर फिर बोले मांझी

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठेके में दलितों की हिस्सेदारी बढ़ाएं. इसके साथ ही एक करोड़ रुपये तक के ठेके में एससी/एसटी समुदाय से आने वाले लोगों को आरक्षण भी दिया जाए. महिलाओं, अल्पसंख्यकों और दलितों को आरक्षण का भरपूर लाभ दीजिए. अगर आपने (नीतीश कुमार) ऐसा कर दिया तो 2025 में फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.''- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

मांझी ने किया हमला : दरअसल, हम पार्टी के स्थापना दिवस पर बोधगया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सात साल पूरे होने पर जीतन राम मांझी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल को भी याद किया और उपलब्धियां गिनवायी. इस दौरान हम प्रमुख ने नीतीश सरकार पर कई वार भी किए. जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में बहुत घुसखोरी है.

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उनपर हमला किया. मांझी ने कहा कि विभिन्न दलों के लोग आजकल बड़े-जोर शोर से चालीस लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा कर रही है. लेकिन सच तो यह है कि बिहार में इतनी संख्या में सरकारी नौकरी है ही नहीं. हालांकि संविदा पर नौकरियां है. जिसमें एससी-एसटी समाज के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

गया : बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर हमेशा से राजनीति होती (Manjhi On Reservation) रही है. इसमें एक और कदम आगे बढ़ते हुए हम प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सलाह देते हुए कहा कि ठेकेदारी में भी आरक्षण देनी चाहिए. इससे आपको लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें - 'बड़े लोग रात में शराब पीते हैं, शोर नहीं मचाते और प्रतिष्ठित कहलाते', शराबबंदी पर फिर बोले मांझी

''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ठेके में दलितों की हिस्सेदारी बढ़ाएं. इसके साथ ही एक करोड़ रुपये तक के ठेके में एससी/एसटी समुदाय से आने वाले लोगों को आरक्षण भी दिया जाए. महिलाओं, अल्पसंख्यकों और दलितों को आरक्षण का भरपूर लाभ दीजिए. अगर आपने (नीतीश कुमार) ऐसा कर दिया तो 2025 में फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.''- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

मांझी ने किया हमला : दरअसल, हम पार्टी के स्थापना दिवस पर बोधगया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सात साल पूरे होने पर जीतन राम मांझी ने मौजूद कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. इस दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल को भी याद किया और उपलब्धियां गिनवायी. इस दौरान हम प्रमुख ने नीतीश सरकार पर कई वार भी किए. जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में बहुत घुसखोरी है.

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उनपर हमला किया. मांझी ने कहा कि विभिन्न दलों के लोग आजकल बड़े-जोर शोर से चालीस लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा कर रही है. लेकिन सच तो यह है कि बिहार में इतनी संख्या में सरकारी नौकरी है ही नहीं. हालांकि संविदा पर नौकरियां है. जिसमें एससी-एसटी समाज के लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.