गया: सोमवार को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और टिकारी विधायक अभय कुशवाहा बेलागंज बाजार के आयुर्वेदिक दवा विक्रेता संजय कुमार से मिलने उनके घर पहुंचे. पिछले सप्ताह दवा विक्रेता के इकलौते पुत्र की मौत सर्पदंश से हो गई थी.
नियति को कौन टाल सका है- विधायक
विधायक ने परिजनों से मिलकर घटना पर शोक व्यक्त किया और उनका ढाढस बढ़ाया. विधायक ने कहा कि घटना हृदयविदारक है, लेकिन प्रकृति के आगे सब लाचार है. नियति को कौन टाल सकता है.
मौके पर उपस्थित लोगों ने जदयू नेता अभय कुशवाहा से स्थानीय सरकारी अस्पताल में एंटी स्नेक और एंटी रैविज वैक्सिन तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की.
विधायक ने दिया आश्वासन
लोगों की मांग पर विधायक ने कहा कि सरकार की ओर सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की व्यवस्था मुफ्त में कराई जाती है. बरसात के मौसम के इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है. दोनों वैक्सीन सरकारी अस्पताल में हमेशा उपलब्ध रहे, इसके लिए सिविल सर्जन से बात करेंगे. जरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य मंत्री से भी मिलकर मांग करेंगे.