गयाः बिहार में विपक्ष लगातार बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. इसपर कुछ दिन पहले गया पहुंची उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बिहार पुलिस के सक्रिय होने का दावा किया था. अब जेडीयू नेता और बिहार प्रदेश नगर निकाय के प्रवक्ता चंदन यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
नहीं की गई कोई कार्रवाई
जेडीयू के बिहार प्रदेश नगर निकाय प्रवक्ता चंदन यादव प्रेस वार्ता करके पुलिस की कार्यशैली पर जमकर बरसे. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके मित्र के जमीन की जबरन घेराबंदी कर दी है. इसकी शिकायत उन्होंने चंदौती थाना सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
'घेराबंदी करने वालों की मदद कर रहे हैं थानाध्यक्ष'
चंदन यादव ने बताया कि जब उन्होंने चंदौती थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद से बात की तो उन्होंने घेराबंदी करने वालों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि उन्हें घेराबंदी करने दिया जाए. जेडीयू नेता ने कहा इस संबंध में एसडीओ ने पत्र भेजकर जमीन की स्थिति की जानकारी मांगी थी. लेकिन अभी तक थानाध्यक्ष ने जानकारी नहीं दी है. उन्होंने कहा कि जमीन की जबरन घेराबंदी करने वालों से प्रभावित होकर थानाध्यक्ष उनकी बात अनसुनी कर रहे हैं और चुप्पी साध कर उन लोगों को मदद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर CM नीतीश कुमार ने अर्पित की पुष्पांजलि
एसएसपी ने दिया आश्वासन
जेडीयू नगर निकाय प्रवक्ता चंदन यादव ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी से की है. एसएसपी ने मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने जल्द ही इसपर कार्रवाई करने की भी बात कही है. बता दें कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली हैं. इसे लेकर कुछ दिन पहले गया आई उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने दावा किया था कि बिहार पुलिस हर मामले को काफी सक्रियता से जांच करती है और नतीजे तक पहुंचती है.