गया: इमामगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम नगवा बारा गांव में शनिवार की सुबह बेल तोड़ने गए जदयू के प्रखंड कोषाध्यक्ष डॉ.अरविंद कुमार वर्मा की पेड़ से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिजनों में मातम पसर गया.
ये भी पढ़ें- दानापुर में शनिवार को कोरोना से 1 की मौत, 30 नए मामले
पेड़ से बेल तोड़ने के दौरान हुआ हादसा
इस संबंध में इमामगंज जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह डॉ अरविंद कुमार वर्मा अपने घर लगे बेल के पेड़ पर चढ़ कर वो बेल तोड़ने के दौरान पेड़ से नीचे आ गिरे. इससे सिर समेत शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगने के बाद, परिजनों ने उन्हें रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां के डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना का रिकॉर्डतोड़ कहर, 24 घंटे में 7870 संक्रमित, 34 की मौत
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई मौत
इसके बाद उन्हें गया ले जाने के दौरान बीच रास्ते में शेरघाटी में ही उनकी मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, उनकी मौत पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, हम के विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, जदयू कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद, प्रखंड महासचिव किशोरी प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है.