ETV Bharat / state

ड्रिफ्ट वुड कला के माहिर हैं जावेद यूसुफ, अब तक 600 आकृतियों का कर चुके है संग्रह

जावेद यूसुफ की कोई संतान नहीं है. उस कमी को वह इस कला से पूरा करते हैं. कचहरी से फुर्सत मिलते ही जंगलों में निकल जाते हैं और कई रातों तक जंगलों में रहते हैं. शाह जावेद की जमा की गई आकृतियों की प्रदर्शनी भारत के कई राज्यों में लग चुकी है.

वुड आर्टिस्ट जावेद यूसुफ
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 12:53 PM IST

गयाः प्रकृति के प्रेम करने वाले लोगों ने अपनी समझ और जुनून के बल पर दुनिया को कई अजूबा चीजें दी हैं. पेशे से वकील जावेद यूसुफ भी उन्हीं कुछ लोगों में शामिल हैं. जिनकी निगाहों ने एक नायाब कला को प्रदर्शित किया है. ना हाथों का कमाल, ना ही रंगों की जरूरत. इन्होंने पेड़ों की टहनियों से मानव और पशु-पक्षियों की आकृति को पहचानकर उन्हें प्राकृतिक रूप में संजोकर रखा है. जावेद यूसुफ ड्रिफ्ट वुड कला के कलाकार हैं. देश के कई राज्यों में इनकी आकृतियों को प्रदर्शित किया गया है.

कई जंगलों में जाकर इकट्ठा की 600 आकृतियां
आपने पेड़ों में भगवान की आकृति शायद देखी होगी. उस आकृति की लोग आस्था के हिसाब से पूजा करते हैं. हम आपको ऐसी ही कुछ आकृतियों को दिखाएंगे, जिसे गया के सयैद शाह जावेद यूसुफ ने भारत के कई जंगलों में जाकर इकट्ठा किया है. उन्होंने पेड़ों के तनों और टहनियों से मानव आकृति को पहचान कर उसे बिना छेड़छाड़ किये प्राकृतिक आकर में ही संजोकर रखा है. युसुफ अब तक 600 आकृतियां जमा कर चुके हैं. गया शहर के बारी रोड के रहने वाले जावेद यूसुफ पेशे से वकील हैं. गया के सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं.

Wood Artist
वुड आर्टिस्ट जावेद यूसुफ

पेड़ों की टहनियों से मानव आकृति की पहचान
जावेद यूसुफ को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए ना ही हाथ की जरूरत पड़ती है ना ही रंगों की. वो अपनी निगाहों से पेड़ को देखकर उसमें से मानव आकृति को पहचान लेते हैं. ये निगाहों की पहचान उनका शौक बन गई. फुर्सत के पल में जावेद जंगलों की ओर रुख कर लेते हैं. जंगलों में पेड़ों की टहनियों से मानव आकृति की पहचान करते हैं. जावेद यूसुफ के एकत्रित की गई आकृति संदेश देती है, उन्होंने हर आकृति का कैप्शन दिया है. ये कैप्शन वो कवि किट्स, शेक्सपियर, ग़ालिब के शेरों के माध्यम से देते हैं. मानव आकृति में उन्होंने कई कैप्शन दिया. जैसे खड़ी लड़की को फैशन से जोड़ा है. आदिवासी लड़की को भूख से जोड़ा है.

Wood Artist
पेड़ों से निकाली गई मानव आकृति

बचपन में ही पैदा हुआ शौक
जावेद यूसुफ ने बताया कि बचपन में उन्हें एक लकड़ी मिली थी. उन्होंने उसको साफ किया तो वो ढही हुई किले जैसी प्रतीत होती थी. जब उन्होंने अपने पिता को दिखाया तो उन्होंने ने बताया कि ये एक कला है और इस कला को ड्रिफ्ट वुड कला कहते हैं. तब से ये सिलसिला शुरू हो गया. जब कभी भी फुर्सत मिलती है वो भारत के जंगलों में आकृति को खोजने निकल जाते हैं. वो बताते हैं कि असम, बंगाल, बिहार के जंगलों में अक्सर जाया करता हूं. पेड़ों की टहनियों से जो आकृति मिलती है उसमें बिना छेड़छाड़ किये उसी शेप में उसको संजोकर रखता हूं. पेड़ों की टहनियों से मानव आकृतियों को पहचानने का जुनून उनके अकेलेपन को भी दूर करता है.

अपनी कला के बारे में बताते हुए वुड आर्टिस्ट जावेद यूसुफ

बोधगया की प्रदर्शनी में नहीं मिली जगह
जावेद यूसुफ की कोई संतान नहीं है. उस कमी को वह इस कला से पूरा करते हैं. कचहरी से फुर्सत मिलते ही जंगलों में निकल जाते हैं और कई रातों तक जंगलों में रहते हैं. शाह जावेद की जमा की गई आकृतियों की प्रदर्शनी भारत के कई राज्यों में लग चुकी है. हाल में दिल्ली में भी लगी थी, जहां लोगों ने इस कला और आकृति को खूब सराहा था. जावेद साहब को भी खूब शोहरत मिली. हालांकि उन्हें कसक है कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने आज तक मेरी आकृतियों को बोधगया की प्रदर्शनी में जगह नहीं दी. मैं कई बार तत्कालीन जिलाधिकारी से मिला हूं. दो बार केंद्र और राज्य सरकार के अनुरोध पर वृहद रूप से प्रदर्शनी लगाई थी.

गयाः प्रकृति के प्रेम करने वाले लोगों ने अपनी समझ और जुनून के बल पर दुनिया को कई अजूबा चीजें दी हैं. पेशे से वकील जावेद यूसुफ भी उन्हीं कुछ लोगों में शामिल हैं. जिनकी निगाहों ने एक नायाब कला को प्रदर्शित किया है. ना हाथों का कमाल, ना ही रंगों की जरूरत. इन्होंने पेड़ों की टहनियों से मानव और पशु-पक्षियों की आकृति को पहचानकर उन्हें प्राकृतिक रूप में संजोकर रखा है. जावेद यूसुफ ड्रिफ्ट वुड कला के कलाकार हैं. देश के कई राज्यों में इनकी आकृतियों को प्रदर्शित किया गया है.

कई जंगलों में जाकर इकट्ठा की 600 आकृतियां
आपने पेड़ों में भगवान की आकृति शायद देखी होगी. उस आकृति की लोग आस्था के हिसाब से पूजा करते हैं. हम आपको ऐसी ही कुछ आकृतियों को दिखाएंगे, जिसे गया के सयैद शाह जावेद यूसुफ ने भारत के कई जंगलों में जाकर इकट्ठा किया है. उन्होंने पेड़ों के तनों और टहनियों से मानव आकृति को पहचान कर उसे बिना छेड़छाड़ किये प्राकृतिक आकर में ही संजोकर रखा है. युसुफ अब तक 600 आकृतियां जमा कर चुके हैं. गया शहर के बारी रोड के रहने वाले जावेद यूसुफ पेशे से वकील हैं. गया के सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं.

Wood Artist
वुड आर्टिस्ट जावेद यूसुफ

पेड़ों की टहनियों से मानव आकृति की पहचान
जावेद यूसुफ को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए ना ही हाथ की जरूरत पड़ती है ना ही रंगों की. वो अपनी निगाहों से पेड़ को देखकर उसमें से मानव आकृति को पहचान लेते हैं. ये निगाहों की पहचान उनका शौक बन गई. फुर्सत के पल में जावेद जंगलों की ओर रुख कर लेते हैं. जंगलों में पेड़ों की टहनियों से मानव आकृति की पहचान करते हैं. जावेद यूसुफ के एकत्रित की गई आकृति संदेश देती है, उन्होंने हर आकृति का कैप्शन दिया है. ये कैप्शन वो कवि किट्स, शेक्सपियर, ग़ालिब के शेरों के माध्यम से देते हैं. मानव आकृति में उन्होंने कई कैप्शन दिया. जैसे खड़ी लड़की को फैशन से जोड़ा है. आदिवासी लड़की को भूख से जोड़ा है.

Wood Artist
पेड़ों से निकाली गई मानव आकृति

बचपन में ही पैदा हुआ शौक
जावेद यूसुफ ने बताया कि बचपन में उन्हें एक लकड़ी मिली थी. उन्होंने उसको साफ किया तो वो ढही हुई किले जैसी प्रतीत होती थी. जब उन्होंने अपने पिता को दिखाया तो उन्होंने ने बताया कि ये एक कला है और इस कला को ड्रिफ्ट वुड कला कहते हैं. तब से ये सिलसिला शुरू हो गया. जब कभी भी फुर्सत मिलती है वो भारत के जंगलों में आकृति को खोजने निकल जाते हैं. वो बताते हैं कि असम, बंगाल, बिहार के जंगलों में अक्सर जाया करता हूं. पेड़ों की टहनियों से जो आकृति मिलती है उसमें बिना छेड़छाड़ किये उसी शेप में उसको संजोकर रखता हूं. पेड़ों की टहनियों से मानव आकृतियों को पहचानने का जुनून उनके अकेलेपन को भी दूर करता है.

अपनी कला के बारे में बताते हुए वुड आर्टिस्ट जावेद यूसुफ

बोधगया की प्रदर्शनी में नहीं मिली जगह
जावेद यूसुफ की कोई संतान नहीं है. उस कमी को वह इस कला से पूरा करते हैं. कचहरी से फुर्सत मिलते ही जंगलों में निकल जाते हैं और कई रातों तक जंगलों में रहते हैं. शाह जावेद की जमा की गई आकृतियों की प्रदर्शनी भारत के कई राज्यों में लग चुकी है. हाल में दिल्ली में भी लगी थी, जहां लोगों ने इस कला और आकृति को खूब सराहा था. जावेद साहब को भी खूब शोहरत मिली. हालांकि उन्हें कसक है कि बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने आज तक मेरी आकृतियों को बोधगया की प्रदर्शनी में जगह नहीं दी. मैं कई बार तत्कालीन जिलाधिकारी से मिला हूं. दो बार केंद्र और राज्य सरकार के अनुरोध पर वृहद रूप से प्रदर्शनी लगाई थी.

Intro:ना हाथों का कमाल,ना ही रंगों का जरूरत पेशे से वकील जावेद यूसुफ साहब की निगाहें एक नायाब कला को प्रदर्शित करता हैं। जावेद यूसुफ ड्रिफ्ट वुड के कला का कलाकार है। यूसुफ पेड़ो के टहनियों से मानव आकृति और पशु-पक्षियों का आकृति को पहचानकर प्राकृतिक रूप में ही 600 आकृति को संजोकर रखे हैं। देश के कई राज्यो मे इनकी आकृति को प्रदर्शित किया गया है।


Body:आप ये जरूर सुने होंगे पेड़ में से भगवान की आकृति नजर आ रही है। उस आकृति को लोग आस्था के हिसाब से पूजा करते हैं। गया के सयैद शाह जावेद यूसुफ ने भारत के कई जंगलों में जाकर पेड़ो के तनों-टहनियों से मानव आकृति को पहचान कर उसको बिना छेड़ छाड़ किये प्राकृतिक आकर में ही 600 आकृतियों को संजोकर रखे हैं।

गया शहर के बारी रोड के रहनेवाले सयैद शाह जावेद यूसुफ ने पेशे से वकील है। गया के सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं। सयैद शाह जावेद यूसुफ को अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए ना ही हाथ की जरूरत पड़ती है ना ही रंगों की । जावेद यूसुफ अपने निगाहों से पेड़ को देखकर उसमे से मानव आकृति को पहचान लेगे। ये निगाहे की पहचान उनकी शौक बन गयी हैं। फुर्सत के फल में जावेद यूसुफ जंगलों की ओर रुख कर लेते हैं। जंगलों से सिर्फ पेड़ो के टहनियों से मानव आकृति का पहचान करते हैं।

जावेद यूसुफ का एकत्रित की गईं आकृति संदेश देती है, उन्होंने हर आकृति का कैप्शन दिया है। आकृति का संदेश को उन्होंने ने कवि किट्स,शेक्सपियर, ग़ालिब के शेरो के माध्यम से कैप्शन देते हैं। मानव आकृति में उन्होंने कई कैप्शन दिया जैसे खड़ी लड़की को फैशन से जोड़ा है आदिवासी लड़की को भूख से जोड़ा हैं।

जावेद यूसुफ ने बताया बचपन मे उन्होंने एक लकड़ी मिली थी उन्होंने उसको साफ किया साफ करने पर वो डही हुई किला जैसी प्रतीत होती थी। मैं अपने पिता जी को दिखाया तो उन्होंने ने बताया ये एक कला है इस कला को ड्रिफ्ट वुड कला कहते हैं। तब से ये सिलसिला शुरू हो गया । जब कभी भी फुर्सत मिलता हैं भारत के जंगलों में आकृति को खोजने निकल जाता है। असम,बंगाल,बिहार के जंगलों में अक्सर जाया करता हूँ। ये प्राकृतिक दी हुई कला हैं जो मेरे निगाहों में दिया गया मैं पेड़ के टहनियों में से मानव आकृति पहचान सकता हूँ। ये कला जीवंत हैं नेचुरल हैं। पेड़ो के टहनियों से जो आकृति मिलती है उसमें बिना छेड़ छाड़ किये उसी सेफ उसको संजोकर कर रखता हूँ।

भारत के कई राज्यो में मेरे आकृतियों का प्रदर्शनी लग चुका है। हाल में दिल्ली में लगा था लोगो ने इस कला और आकृति को खूब सराहा था। मुझे भी खूब सोहरत मिली थी। सरकार और जिला प्रशासन आज तक मेरे आकृतियों को बोधगया के प्रदर्शनी में जगज नही दिया है। मैं तो कई बार तत्कालीन जिलाधिकारी से मिला हूं। दो बार केंद्र और राज्य सरकार के अनुरोध पर बृहद रूप से प्रदर्शनी लगाया था।


Conclusion:पेड़ो के दरख्तों से मानव आकृतियों को पहचाने का जुनून उनके अकेलापन को भी दूर करता हैं। बड़े से महल जैसे घर में सिर्फ उनकी आवाज सुनाई देती है और आकृतियो की परछाई दिखती है। जावेद यूसुफ का कोई संतान नही है। उस कमी को इस कला से पूरा करते हैं। कचहरी से फुर्सत मिलते ही जंगलों में निकल जाते हैं कई रातों तक जंगलों में रहते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.