ETV Bharat / state

गया: कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने PM का फूंका पुतला - गया में जाप ने किया प्रदर्शन

गया में कृषि बिल के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पीएम का पुतला दहन किया गया.

gaya
जाप कार्यकर्ताओं ने PM का फूंका पुतला
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:57 PM IST

गया: कृषि बिल के विरोध में मानपुर प्रखंड के जगजीवन कॉलेज के पास जन अधिकार पार्टी के नेता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रधानमंत्री का पुतला दहन
जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि केंद्र सरकार के इस काले कानून के खिलाफ आज सभी जिला मुख्यालयों में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं. जिस देश की 80% आबादी कृषि पर निर्धारित हो, वैसे में इस बिल को लेकर सरकार ने किसानों को धोखा देने का काम किया है. आज किसानों की स्थिति बदतर है. ऐसे में इस तरह का विधेयक लाकर सरकार किसानों की कमर तोड़ना चाह रही है.

26 सितंबर को जुलूस
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि इस काले कानून के विरोध में पूरे बिहार में जाप कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे. आगामी 21 सितंबर को पोल खोल नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. जबकि 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 27 सितंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा.

किसानों की आर्थिक स्थिति खराब
जाप नेता ने कहा कि आज किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है. जिस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस बिल को लेकर सरकार पूंजीपतियों को और अमीर करना चाह रही है और किसानों को उनकी ही जमीन पर मजदूर बनाना चाह रही है. ऐसा हमलोग हरगिज नहीं होने देंगे. अगर इस बिल को वापस नहीं लिया जाता है, तो पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


गया: कृषि बिल के विरोध में मानपुर प्रखंड के जगजीवन कॉलेज के पास जन अधिकार पार्टी के नेता राजीव कुमार कन्हैया के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रधानमंत्री का पुतला दहन
जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि केंद्र सरकार के इस काले कानून के खिलाफ आज सभी जिला मुख्यालयों में कार्यकर्ता प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं. जिस देश की 80% आबादी कृषि पर निर्धारित हो, वैसे में इस बिल को लेकर सरकार ने किसानों को धोखा देने का काम किया है. आज किसानों की स्थिति बदतर है. ऐसे में इस तरह का विधेयक लाकर सरकार किसानों की कमर तोड़ना चाह रही है.

26 सितंबर को जुलूस
राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि इस काले कानून के विरोध में पूरे बिहार में जाप कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे. आगामी 21 सितंबर को पोल खोल नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. जबकि 26 सितंबर को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 27 सितंबर को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा.

किसानों की आर्थिक स्थिति खराब
जाप नेता ने कहा कि आज किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिल रहा है. जिस कारण किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इस बिल को लेकर सरकार पूंजीपतियों को और अमीर करना चाह रही है और किसानों को उनकी ही जमीन पर मजदूर बनाना चाह रही है. ऐसा हमलोग हरगिज नहीं होने देंगे. अगर इस बिल को वापस नहीं लिया जाता है, तो पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.