गया: जिले के बुनियादगंज से एक कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम एजाज अहमद है. एजाज का ताल्लुक आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) से है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने एजाज को गया से दबोचा है.
भारी मात्रा में जिहादी दस्तावेज जब्त
जानकारी के अनुसार एजाज के पास से भारी मात्रा में जिहादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार वह बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गया में बैठ कर वह किसी बड़े हमले का साजिश रच रहा था. एसटीएफ की टीम लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी.
ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाएगी पुलिस
सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी की और रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया. एजाज को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिविल कोर्ट में उसे पेश किया गया है.
-
बेगूसराय में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 10 से अधिक घायल@BiharPoliceCGRC #Begusarai
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/NyIL9GVbyc
">बेगूसराय में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 10 से अधिक घायल@BiharPoliceCGRC #Begusarai
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/NyIL9GVbycबेगूसराय में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 10 से अधिक घायल@BiharPoliceCGRC #Begusarai
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/NyIL9GVbyc
बीरभूम का रहने वाला है एजाज
एजाज पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई इलाके का रहने वाला है. संगठन से युवाओं को जोड़ना उसका मुख्य काम था. इसी सिलसिले में वह गया पहुंचा हुआ था.