गया: बिहार के गया में युवक को चाकू घोंपने की घटना (Youth stabbed in Gaya) सामने आई है. मिठाई खिलाने से मना करने पर पहले युवक को पिस्तौल के बट से मारा गया उसके बाद पेट में चाकू भी घोंप दिया गया. घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गया सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिर्जा गालिब कॉलेज के पास हुई है. जहां जबरन मिठाई खिलाने की बात पर शुरू हुई नोकझोंक और चाकू घोंपने खत्म हुई.
पढ़ें-पूर्णिया में दोस्त के घर लौट रहे दसवीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या
कोचिंग से घर जा रहा था युवक: गया जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत मिर्जा गालिब कॉलेज की कुछ दूरी पर एक युवक को चाकू घोंंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. इससे पहले उसके सिर पर पिस्टल से भी प्रहार किया गया. युवक का इलाज एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि उसका नाम इनायतुल्लाह है और बेला चंदौती का रहने वाला है. गया शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. वह कोचिंग से अपने आवास को लौट रहा था. इसी क्रम में कुछ दोस्तों के साथ दुकान पर मिठाई खाने चला गया.
"मै बेला चंदौती का रहने वाला हूं. गया शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा हूं. मैं कोचिंग से अपने आवास को लौट रहा था. इसी क्रम में कुछ दोस्तों के साथ दुकान पर मिठाई खाने चला गया. कुछ अन्य युवक आए और जबरन मिठाई खिलाने की बात कहने लगे. इनकार करने के बाद उन्होंने हमला कर दिया." -इनायतुल्लाह, घायल युवक
जबरन मिठाई खिलाने का है मामला: कोचिंग के बाद युवक अपने दोस्तों के साथ मिठाई खाने गया चला गया. इसी बीच कुछ अन्य युवक आए और जबरन मिठाई खिलाने की बात कहने लगे. इससे इनकार करने पर नोकझोंक शुरू हो गई. पूरी मिठाई उन्हें दे दी गई. लेकिन उन युवकों ने पीड़ित पर हमला कर दिया. पहले पिस्टल के बट से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद शरीर के दो स्थानों पर चाकू भी घोंप दिया.
न्यू करीमगंज में रहकर करता है पढ़ाई: गंभीर रूप से घायल इनायतुल्लाह के मुताबिक वह न्यू करीमगंज में रहकर पढ़ाई करता है. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. इस मामले की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं इस तरह की घटना की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस घायल युवक से मिलने पहुंची और घटना की जानकारी प्राप्त कर रही है.
पढ़ें-सिवानः पहले छोटे भाई का मोबाइल छीना, फिर देने के बहाने बुलाया बागीचे में और घोंप दिया चाकू