गया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा आईजी अमित लोढ़ा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एसपी, एएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरै की जांच की और मंदिर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ली.
आईजी समेत पुलिस महकमें ने जायजा लिया
गया के विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर पर कई बार आतंकी हमला हो चुका है. जिसके चलते इसकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी गंभीर हैं. उनका आदेश है कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उसी को लेकर महाबोधि मंदिर का आईजी समेत पुलिस महकमें ने जायजा लिया और उन्होंने कहा कि पहले यहां घटनाएं हो चुकी है उसकी पुनरावृत्ति ना हो उसके लिए लगातार निगरानी की जा रही है. मंदिर की सुरक्षा में लगे अधिकारी व जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है. यहां जो भी छोटी मोटी कमियां है, उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल और CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
"महाबोधि मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी, सीसीटीवी समेत अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की गयी है. बोध गया पूरे विश्व में विख्यात है. यहां हजारों की संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए आते हैं. यहां दलाई लामा भी आते हैं ऐसे में यहां की सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता होना जरूरी है." -अमित लोढ़ा, आईजी