ETV Bharat / state

गया: 15 पंचायतों में शत प्रतिशत हुआ कोविड टीकाकरण, रियलिटी चेक में सच साबित हुआ DM का दावा

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 1:49 PM IST

गया जिले में 15 पंचायतों में ग्रामीणों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है. ये बात रियलिटी चेक में सामने आई हैं. ग्रामीणों को कहना है कि मुखिया और आशा कार्यकर्ताओं के समझाने पर हमलोगों ने टीका लगवाया है.

गया के पंद्रह पंचायतों में शत प्रतिशत हुआ कोरोना का टीकाकरण
गया के पंद्रह पंचायतों में शत प्रतिशत हुआ कोरोना का टीकाकरण

गया: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचाव के लिए एक मात्र उपाय कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) है. गया जिले के 15 पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ है. ईटीवी भारत की पड़ताल में जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा सही साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- देर रात छपरा पहुंची वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन, कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

केंद्र सरकार (Central Government) ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड का टीकाकरण (Covid Vaccination) मुफ्त में करा रही है. इसके बावजूद कई लोग टीका नहीं ले रहे हैं. वहीं, गया जिले के 15 पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: मोतिहारी के दो और क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन

दरअसल, मुफ्त कोविड टीकाकरण के बावजूद लोग हिचक रहे हैं. जिला प्रशासन ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इसमें मदद ली है. इनके माध्यम से लोगों को जाकगरूक किया गया. आज उसी का नतीजा है कि जिले के 15 पंचायत में कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत हुआ है.

ईटीवी भारत ने इन 15 पंचायत में से सुदूर क्षेत्र के एक पंचायत में पड़ताल किया. पड़ताल में विभाग का दावा सच साबित हुआ. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया की गया जिले में अब तक 15 पंचायतों में कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत हुआ है. हमलोगों का टारगेट है शहरी क्षेत्रों में जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण हो.

देखा गया कि कोविड के सेकेंड वेव का असर शहरी क्षेत्रों में अधिक था. इसलिए शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के बाद ब्लॉक स्तर पर शत-प्रतिशत करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन में तेजी लाने का दिए निर्देश

'शत प्रतिशत होने का मानक है 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोविड टीकाकरण लिया है. उसे शत-प्रतिशत माना जाता है.' : अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी

ईटीवी भारत की टीम जिला स्वास्थ्य विभाग के दावों की सच्चाई जानने के लिए जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बाराचट्टी प्रखंड के बारा पंचायत में पहुंची. जहां एक गांव के महादलित टोला में सैकड़ों लोगों से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. यहां के लोगों ने पुष्टि की कि सभी का टीकाकरण हुआ है.

'इस पंचायत की मुखिया कुमारी माधुरी और आशा कार्यकर्ता घर-घर घूम कर लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाया. लोग पहले डरे-सहमे थे लेकिन आशा कार्यकर्ता और मुखिया के कहने पर लोगों ने टीका लेना शुरू किया. किसी को कुछ नहीं हुआ तो पूरे गांव के लोगों ने टीका ले लिया.' : मिनती देवी, ग्रामीण

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक, लॉकडाउन पर अधिकारियों से लिया फीडबैक

वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि गांव में पहले टीकाकरण को लेकर काफी अफवाह फैला हुआ था. इसके चलते हम लोग टीका नहीं लेना चाहते थे लेकिन मुखिया और आशा कार्यकर्ता ने काफी समझाया. उसके बाद टीका लगवाया.

गया: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचाव के लिए एक मात्र उपाय कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) है. गया जिले के 15 पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ है. ईटीवी भारत की पड़ताल में जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा सही साबित हुआ.

ये भी पढ़ें- देर रात छपरा पहुंची वैक्सीनेशन स्पेशल ट्रेन, कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

केंद्र सरकार (Central Government) ने 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोविड का टीकाकरण (Covid Vaccination) मुफ्त में करा रही है. इसके बावजूद कई लोग टीका नहीं ले रहे हैं. वहीं, गया जिले के 15 पंचायतों में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हुआ है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: मोतिहारी के दो और क्षेत्रों में 100% वैक्सीनेशन

दरअसल, मुफ्त कोविड टीकाकरण के बावजूद लोग हिचक रहे हैं. जिला प्रशासन ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इसमें मदद ली है. इनके माध्यम से लोगों को जाकगरूक किया गया. आज उसी का नतीजा है कि जिले के 15 पंचायत में कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत हुआ है.

ईटीवी भारत ने इन 15 पंचायत में से सुदूर क्षेत्र के एक पंचायत में पड़ताल किया. पड़ताल में विभाग का दावा सच साबित हुआ. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया की गया जिले में अब तक 15 पंचायतों में कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत हुआ है. हमलोगों का टारगेट है शहरी क्षेत्रों में जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण हो.

देखा गया कि कोविड के सेकेंड वेव का असर शहरी क्षेत्रों में अधिक था. इसलिए शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण के बाद ब्लॉक स्तर पर शत-प्रतिशत करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CM ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन में तेजी लाने का दिए निर्देश

'शत प्रतिशत होने का मानक है 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोविड टीकाकरण लिया है. उसे शत-प्रतिशत माना जाता है.' : अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी

ईटीवी भारत की टीम जिला स्वास्थ्य विभाग के दावों की सच्चाई जानने के लिए जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर बाराचट्टी प्रखंड के बारा पंचायत में पहुंची. जहां एक गांव के महादलित टोला में सैकड़ों लोगों से टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. यहां के लोगों ने पुष्टि की कि सभी का टीकाकरण हुआ है.

'इस पंचायत की मुखिया कुमारी माधुरी और आशा कार्यकर्ता घर-घर घूम कर लोगों को टीकाकरण के बारे में समझाया. लोग पहले डरे-सहमे थे लेकिन आशा कार्यकर्ता और मुखिया के कहने पर लोगों ने टीका लेना शुरू किया. किसी को कुछ नहीं हुआ तो पूरे गांव के लोगों ने टीका ले लिया.' : मिनती देवी, ग्रामीण

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक, लॉकडाउन पर अधिकारियों से लिया फीडबैक

वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि गांव में पहले टीकाकरण को लेकर काफी अफवाह फैला हुआ था. इसके चलते हम लोग टीका नहीं लेना चाहते थे लेकिन मुखिया और आशा कार्यकर्ता ने काफी समझाया. उसके बाद टीका लगवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.