गया: बिहार के गया में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. जिले के गुरारू थाना की पुलिस ने मथुरापुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण एवं निर्मित-अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. यह छापेमारी अर्जुन मिस्त्री के ठिकाने पर की गई थी. जानकारी के अनुसार अर्जुन मिस्त्री गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत मथुरापुर बाजार का रहने वाला है. इसके खिलाफ टेहटा ओपी (जहानाबाद थाना) कांड संख्या 120/23 दर्ज है, जिसमें यह अप्राथमिकी अभियुक्त है.
ये भी पढ़ें: Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम
भारी संख्या में हथियार बरामद: अर्जुन मिस्त्री के संबंध में गया पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, जिसके बाद इसके चिह्नित ठिकाने पर छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण और निर्मित-अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह अवैध तरीके से हथियार का निर्माण और उसकी बिक्री करता है.
इन सामग्रियों की हुई बरामदगी: पुलिस की कार्रवाई में जब्त सामग्री में एक देसी कट्टा, एक देसी थ्रनेट, खोखा, मिस फायर गोली, हथियार बनाने वाला उपकरण 12 पीस, डाई मशीन दो पीस एवं नट बोल्ट आदि की बरामदगी की गई है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.
"हथियार बनाने के अड्डे का खुलासा हुआ है. मौके से हथियार बनाने में उपयोग होने वाले दर्जनभर उपकरण की बरामदगी की गई है. वहीं निर्मित- अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुए हैं मौके से अर्जुन मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया