ETV Bharat / state

Gaya News: गया में हथियार निर्माण के ठिकाने का खुलासा, देसी थ्रनेट-कट्टा और दर्जन भर उपकरण बरामद - Huge quantity of weapons recovered in Gaya

गया में हथियार निर्माण के बड़े ठिकाने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने हथियार निर्माण वाले ठिकाने पर छापेमारी की है. जहां से काफी संख्या में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुए हैं. मौके से दर्जन भर हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

गया में भारी संख्या में हथियार बरामद
गया में भारी संख्या में हथियार बरामद
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:58 PM IST

गया: बिहार के गया में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. जिले के गुरारू थाना की पुलिस ने मथुरापुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण एवं निर्मित-अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. यह छापेमारी अर्जुन मिस्त्री के ठिकाने पर की गई थी. जानकारी के अनुसार अर्जुन मिस्त्री गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत मथुरापुर बाजार का रहने वाला है. इसके खिलाफ टेहटा ओपी (जहानाबाद थाना) कांड संख्या 120/23 दर्ज है, जिसमें यह अप्राथमिकी अभियुक्त है.

ये भी पढ़ें: Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम

भारी संख्या में हथियार बरामद: अर्जुन मिस्त्री के संबंध में गया पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, जिसके बाद इसके चिह्नित ठिकाने पर छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण और निर्मित-अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह अवैध तरीके से हथियार का निर्माण और उसकी बिक्री करता है.

इन सामग्रियों की हुई बरामदगी: पुलिस की कार्रवाई में जब्त सामग्री में एक देसी कट्टा, एक देसी थ्रनेट, खोखा, मिस फायर गोली, हथियार बनाने वाला उपकरण 12 पीस, डाई मशीन दो पीस एवं नट बोल्ट आदि की बरामदगी की गई है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

"हथियार बनाने के अड्डे का खुलासा हुआ है. मौके से हथियार बनाने में उपयोग होने वाले दर्जनभर उपकरण की बरामदगी की गई है. वहीं निर्मित- अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुए हैं मौके से अर्जुन मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया: बिहार के गया में भारी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं. जिले के गुरारू थाना की पुलिस ने मथुरापुर गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण एवं निर्मित-अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है. यह छापेमारी अर्जुन मिस्त्री के ठिकाने पर की गई थी. जानकारी के अनुसार अर्जुन मिस्त्री गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत मथुरापुर बाजार का रहने वाला है. इसके खिलाफ टेहटा ओपी (जहानाबाद थाना) कांड संख्या 120/23 दर्ज है, जिसमें यह अप्राथमिकी अभियुक्त है.

ये भी पढ़ें: Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम

भारी संख्या में हथियार बरामद: अर्जुन मिस्त्री के संबंध में गया पुलिस की टीम को सूचना मिली थी, जिसके बाद इसके चिह्नित ठिकाने पर छापेमारी की गई और भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण और निर्मित-अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि यह अवैध तरीके से हथियार का निर्माण और उसकी बिक्री करता है.

इन सामग्रियों की हुई बरामदगी: पुलिस की कार्रवाई में जब्त सामग्री में एक देसी कट्टा, एक देसी थ्रनेट, खोखा, मिस फायर गोली, हथियार बनाने वाला उपकरण 12 पीस, डाई मशीन दो पीस एवं नट बोल्ट आदि की बरामदगी की गई है. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है.

"हथियार बनाने के अड्डे का खुलासा हुआ है. मौके से हथियार बनाने में उपयोग होने वाले दर्जनभर उपकरण की बरामदगी की गई है. वहीं निर्मित- अर्ध निर्मित हथियार बरामद हुए हैं मौके से अर्जुन मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है"- आशीष भारती, एसएसपी, गया

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.