ETV Bharat / state

नौकरी से निकाला तो होटल मालिक को बना दिया 'कॉलगर्ल सप्लायर', परेशान ऑनर ने दी आत्महत्या की धमकी - Hotel staff vendetta

गया (Gaya) में होटल डायमंड पैलेस (Hotel Diamond Palace) के मालिक ने एक स्टाफ को नौकरी से निकाला तो उसने मालिक को फेसबुक पर कॉलगर्ल सप्लायर बना दिया. इस पर मालिक ने कहा कि ये सिलसिला नहीं रुका तो आत्महत्या कर लूंगा. पढ़ें पूरी खबर.

गया
गया
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:50 PM IST

गया: बिहार के गया (Gaya) में होटल डायमंड पैलेस (Hotel Diamond Palace) के मालिक ने एक स्टाफ को होटल से उसकी कार्यशैली को लेकर हटा दिया था. होटल स्टाफ (Hotel Staff) ने बदले की भावना से फेसबुक (Facebook) पर होटल मालिक के फोटो और मोबाइल नंबर के साथ ये लिखकर वायरल कर दिया कि ये आदमी कॉल गर्ल किफायती दामों पर उपलब्ध करवाता है.

ये भी पढ़ें- गयाः गहना खरीदने पहुंची थी महिला, चोरों ने छपट्टा मारकर छीन लिया जेवर से भरा थैला

वहीं, उसी स्टाफ ने दूसरी फेसबुक आईडी से होटल का एक फोटो वायरल करके उस पर लिख दिया कि इस होटल में बीफ मिलता है. होटल के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को पिछले माह की थी, लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर मालिक ने आत्महत्या करने की धमकी दी है.

दरअसल, गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र (Rampur Police Station Area) के गेवाल बिगहा स्थित होटल डायमंड पैलेस के मालिक नौशाद अहमद इस साइबर परेशानी से निकालने के लिए जिला पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि होटल और मुझे बदनाम करने के लिए पूर्व के स्टाफ द्वारा कई फर्जी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यही नहीं, आरोपी ने मुझे धमकी दी है कि वो मेरी पत्नी का फोटो भी वायरल कर देगा. अगर समय रहते पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

होटल मालिक नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी मेरे यहां होटल में काम करता था. होटल रिहायशी इलाके में है, उसकी शिकायत आने लगी. मैंने उसको होटल में आने के लिए मना कर दिया था, वो रजामंदी से होटल से चला गया. उसे होटल से जाने के बाद अप्रैल माह से मेरे होटल के बारे में फेसबुक पर फोटो के साथ लिखा कि यहां बीफ मिलता है. वहीं, मेरे मैनेजर का नम्बर लिखकर वायरल किया कि ये कॉल गर्ल सप्लाई करता है.

इसके बाद लोगों के फोन आने लगे जिससे हम लोग परेशान हो गए. उसने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये कॉल कर मेरे मैनेजर से कहा कि पांच लाख दो नहीं तो बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद उसने मेरा फोटो फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि इस आदमी ने 4 शादियां की है और अब तक 40 लड़कियों को बेच चुका है.

ये भी पढ़ें- गया में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का गंदा खेल, भंडाफोड़ होते ही हुआ हंगामा

पीड़ित ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत रामपुर थाने में की है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मैं कुछ दिन बाद एसएसपी से मिला, उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया. मैं उसके बाद आईजी से मिला, उन्हें सारी बात बताई तो उन्होंने सिटी एसपी को निर्देश दिया कि इस पर कार्रवाई की जाए. उसके बाद साइबर सेल ने मुझे उस लड़के के फोटो को दिखाए तो वो मेरे होटल का पूर्व स्टाफ निकला. मैं पुलिस को उसके घर ले गया, आरोपी पुलिस के सामने से निकल गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी.

पुलिस ने पिछले चार माह में कुछ नहीं किया है. आरोपी मेरी पत्नी का फोटो पोस्ट करने की धमकी दे रहा है, अगर वो मेरी पत्नी का फोटो पोस्ट कर देगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. वहीं, रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ये फर्जी फेसबुक का मामला है. फिजिकली इसमें कुछ नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस आरोपी को ट्रेस कर असली फोटो निकाला. अब उसको गिरफ्तार करने के लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं.

गया: बिहार के गया (Gaya) में होटल डायमंड पैलेस (Hotel Diamond Palace) के मालिक ने एक स्टाफ को होटल से उसकी कार्यशैली को लेकर हटा दिया था. होटल स्टाफ (Hotel Staff) ने बदले की भावना से फेसबुक (Facebook) पर होटल मालिक के फोटो और मोबाइल नंबर के साथ ये लिखकर वायरल कर दिया कि ये आदमी कॉल गर्ल किफायती दामों पर उपलब्ध करवाता है.

ये भी पढ़ें- गयाः गहना खरीदने पहुंची थी महिला, चोरों ने छपट्टा मारकर छीन लिया जेवर से भरा थैला

वहीं, उसी स्टाफ ने दूसरी फेसबुक आईडी से होटल का एक फोटो वायरल करके उस पर लिख दिया कि इस होटल में बीफ मिलता है. होटल के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस को पिछले माह की थी, लेकिन पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर मालिक ने आत्महत्या करने की धमकी दी है.

दरअसल, गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र (Rampur Police Station Area) के गेवाल बिगहा स्थित होटल डायमंड पैलेस के मालिक नौशाद अहमद इस साइबर परेशानी से निकालने के लिए जिला पुलिस से गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि होटल और मुझे बदनाम करने के लिए पूर्व के स्टाफ द्वारा कई फर्जी फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यही नहीं, आरोपी ने मुझे धमकी दी है कि वो मेरी पत्नी का फोटो भी वायरल कर देगा. अगर समय रहते पुलिस उन्हें नहीं रोकेगी, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा

होटल मालिक नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी मेरे यहां होटल में काम करता था. होटल रिहायशी इलाके में है, उसकी शिकायत आने लगी. मैंने उसको होटल में आने के लिए मना कर दिया था, वो रजामंदी से होटल से चला गया. उसे होटल से जाने के बाद अप्रैल माह से मेरे होटल के बारे में फेसबुक पर फोटो के साथ लिखा कि यहां बीफ मिलता है. वहीं, मेरे मैनेजर का नम्बर लिखकर वायरल किया कि ये कॉल गर्ल सप्लाई करता है.

इसके बाद लोगों के फोन आने लगे जिससे हम लोग परेशान हो गए. उसने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये कॉल कर मेरे मैनेजर से कहा कि पांच लाख दो नहीं तो बर्बाद कर दूंगा. इसके बाद उसने मेरा फोटो फेसबुक पोस्ट कर लिखा कि इस आदमी ने 4 शादियां की है और अब तक 40 लड़कियों को बेच चुका है.

ये भी पढ़ें- गया में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का गंदा खेल, भंडाफोड़ होते ही हुआ हंगामा

पीड़ित ने बताया कि मैंने इसकी शिकायत रामपुर थाने में की है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मैं कुछ दिन बाद एसएसपी से मिला, उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया. मैं उसके बाद आईजी से मिला, उन्हें सारी बात बताई तो उन्होंने सिटी एसपी को निर्देश दिया कि इस पर कार्रवाई की जाए. उसके बाद साइबर सेल ने मुझे उस लड़के के फोटो को दिखाए तो वो मेरे होटल का पूर्व स्टाफ निकला. मैं पुलिस को उसके घर ले गया, आरोपी पुलिस के सामने से निकल गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी.

पुलिस ने पिछले चार माह में कुछ नहीं किया है. आरोपी मेरी पत्नी का फोटो पोस्ट करने की धमकी दे रहा है, अगर वो मेरी पत्नी का फोटो पोस्ट कर देगा तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. वहीं, रामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ये फर्जी फेसबुक का मामला है. फिजिकली इसमें कुछ नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस आरोपी को ट्रेस कर असली फोटो निकाला. अब उसको गिरफ्तार करने के लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.