गया: पिकअप वैन से टक्कर में घायल गुरारू थाना क्षेत्र के रहने वाले होमगार्ड रामस्वरूप यादव की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. 26 अक्टूबर को वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रांची रिम्स में रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई.
परिजनों को मुआवजे का दिलाया भरोसा
बिहार रक्षा वाहिनी स्वंयसेवक संघ के जिला अध्यक्ष मुंगेश्वर सिंह यादव ने परिजनों से बात की. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य पर तैनात होमगार्ड जवान रामस्वरूप यादव के निधन पर हम सभी दुखी हैं. उन्होंने कहा कि कर्तव्य के दौरान मृत्यु के बाद परिवार को समूचित सुविधा अनुग्रह अनुदान चार लाख रुपये का लाभ दिया जाएगा. साथ ही संघ की ओर से भी एक लाख रुपये दिए जाएंगे. मुंगेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि पीकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही परिजनों की ओर से पिकअप वैन के चालक पर एफआईआर दर्ज करवाया गया है.
क्या है मामला?
मृतक के परिजनों के मुताबिक रामस्वरूप यादव 1984 से होमगार्ड में कार्यरत थे. 26 अक्टूबर को एक पिकअप वैन से पशु का कच्चा मांस लदा जा रहा था. पिकअप वैन नो एंट्री में प्रवेश कर रहा था. होमगार्ड ने वैन को रोकने की कोशिश की. इसके बाद भी वैन नहीं रुका और होमगार्ड को धक्का मारते हुए आगे निकल गया. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद होमगार्ड को मेडिकल अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर हालत होने पर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.