गया: होलिका दहन में प्राय लकड़ी और अन्य सामग्री का प्रयोग किया जाता है. पिछले साल तत्कालीन पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार की पहल पर गया शहर के मानपुर स्थित गौरक्षणी में मशीन के द्वारा गोबर के कंडे बनाने शुरू हुए थे. इसी गोबर के कंडे से कई स्थानों पर होलिका दहन भी किया गया था. लेकिन इस साल प्रेम कुमार मंत्री नहीं हैं तो गौरक्षणी में गोबर से कंडे बनना भी बन्द हो गया है.
यह भी पढ़ें- आखिर इस गांव के लोग क्यों नहीं मनाते हैं होली, पुआ-पकवान पर भी है पाबंदी
मशीन बनी शोभा की वस्तु
गौरक्षणी में गोबर के कंडे और इसकी मशीन शो पीस बनकर रह गयी है. दरअसल गौरक्षणी की गौशाला में 100 के करीब गाय हैं. पहले गौशाला में प्रतिदिन निकलने वाले गोबर को यूं ही फेंक दिया जाता था. पिछले साल पशुपालन मंत्री के निर्देश पर गौरक्षणी गौशाला प्रशासन की ओर से पहल की गई थी. पंजाब से गोबर के कंडे बनाने वाली मशीन खरीद कर लाई गई थी. मशीन से गोबर के कंडे बनाये जाते थे.
'पिछले साल मशीन से गोबर के कंडे बनाये गए थे. इस साल मशीन का प्रयोग नहीं हो रहा है. गोबर के कंडे पिछले साल बने थे लेकिन बिक्री नहीं हो सकी थी. इसलिए इस बार कोई पहल नहीं की गई.'- भौरी यादव, कर्मचारी, गौरक्षणी गौशाला
प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक
कंडों को आम बोलचाल की भाषा में लोग गोबर की लकड़ी भी कहते हैं. पिछले साल होलिका दहन के पूर्व भारी मात्रा में मशीन के द्वारा गोबर के कंडे बनाये गए थे. लेकिन इस साल गोबर के कंडे बनाने वाली मशीन शो पीस बन कर रह गई है. होलिका दहन में कंडों के इस्तेमाल से प्रदूषण कम होता है. इससे पर्यावरण को कम नुकसान होता. लेकिन इस बार होलिका दहन में कंडे नहीं जलाए जा रहे हैं, जिसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ने वाला है.
'पिछले साल पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसकी शुरुआत की गई थी. कई होलिका दहन वाले जगह पर गौरक्षणी गौशाला ने खुद से जाकर मुफ्त में कंडे दिये थे. बहुत प्रयास करने पर भी गया में गोबर के कंडे की मांग नहीं हुई. जिसके कारण यहां गोबर के कंडे बनाना बंद हो गया है. दूसरी वजह है कि यहां स्टाफ की भारी कमी है.'- उपेन्द्र उपाध्याय, प्रंबधक, गौरक्षणी गौशाला
गौरक्षणी गौशाला की अनदेखी
गौरतलब है कि, गया गौरक्षणी गौशाला का निर्माण 1988 में हुआ था. पिछले साल तक 200 के करीब गाय थी. इस वर्ष 100 के करीब गाय हैं. पिछले साल तत्कालीन पशुपालन मंत्री ने पहल करते हुए गौरक्षणी गौशाला में गोबर से कंडे बनाने वाला मशीन मंगवाया था. पूर्व पशुपालन मंत्री ने गोबर के कंडे का उपयोग विष्णुपद श्मशान घाट पर शवदाह के लिए हो यह भी प्रयास करवाया था. लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. उसके बाद पर्यावरण संरक्षण को लेकर होलिका दहन में प्रयोग किया गया. लेकिन गोबर की लकड़ी की डिमांड किसी ने नहीं की. इस तरह एक अच्छी पहल लोगों की लापरवाही से टूट गई.
यह भी पढ़ें- कोरोना के दूसरे वेव ने होली के रंग में डाला भंग, रंग-पिचकारी का धंधा हुआ मंदा