गया/जमुई : पहले चरण के चुनाव में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में लॉक होने वाली है. दिग्गजों की इस फेहरिस्त में जमुई से चिराग पासवान और गया से जीतन राम मांझी जैसे नेता शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव में 11 अप्रैल को 4 सीटों औरंगाबाद, जमुई, गया और नवादा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं.
चिराग पासवान
अभिनेता से नेता बने चिराग पासवान एनडीए गठबंधन के तहत बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनावी रण में हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) नेता चिराग पासवान 2014 में जमुई सीट (सुरक्षित) से चुनाव लड़े और करीब 80 हजार वोटों से जीतकर संसद पहुंचे. इस बार चिराग पासवान का मुकाबला महागठबंधन के तहत रालोसपा उम्मीदवार भूदेव चौधरी से है. चिराग पासवान लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान के बेटे हैं.
जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महादलित समुदाय से आते हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी बिहार के गया संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वीआईपी महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ रही है. गया सीट पर मुख्य मुकाबला राजग और महागठबंधन के बीच ही माना जा रहा है.
2014 के चुनाव में जीतन राम मांझी जेडीयू के टिकट पर चुनावी मैदान में थे और जीतन राम मांझी को 1,31,828 वोट से ही संतोष करना पड़ा था. वह तीसरे नंबर पर रहे थे. इस बार उनका मुकाबला जदयू के विजय मांझी से है.