गया: बिहार के गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) का 7वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम को पार्टी भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में 24 जुलाई को मनायेगी. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव ने बताया कि समारोह में पार्टी के तमाम बड़े नेताओं का जुटान होगा.
ये भी पढ़ें- 'NDA में मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं.. 2025 तक मुख्यमंत्री रहेंगे नीतीश कुमार'
पूर्व सीएम जीतनराम मांझी होंगे मुख्य अतिथि: पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल होंगे. पूर्व सीएम के हाथों इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं के रहने से लेकर भोजन तक की व्यवस्था की गई है. इन सारी व्यवस्थाओं के लिए पार्टी ने कमेटी का गठन किया है. उन्होंने आगे बताया कि हम पार्टी का उद्देश्य गरीबों को एकजुट करना है. पार्टी के स्थापना दिवस के दौरान कार्यकर्ताओं को पार्टी के सिद्धांत और नीति से अवगत कराया जाएगा ताकि आम जनता और कार्यकर्ता पार्टी के सिद्धांतों से अवगत हो सके.
ये भी पढ़ें- HAM अध्यक्ष संतोष सुमन का RJD पर हमला- ' तेजस्वी जंगलराज का रिपोर्ट कार्ड भी करें पेश'
चार से चालीस विधायक करने पर होगा जोर: वहीं हम पार्टी के वरीय नेता लक्ष्मण मांझी ने कहा कि महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में पार्टी का 7वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. गया जिले के सभी 24 प्रखंडों से कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने आयेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस पूरे कार्यक्रम में पार्टी के 7 साल की उपलब्धियों पर चर्चा होगी. साथ ही यह भी चर्चा की जाएगी कि जिस तरह से इस समय में पार्टी के 4 विधायक हैं, उनकी संख्या 40 कैसे हो. वहीं इस कार्यक्रम में इसकी रणनीति भी तैयार की जाएगी.
पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शामिल होंगे. पूर्व सीएम के हाथों से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. इस मौके पर कार्यकर्ताओं के आवासन से लेकर भोजन की व्यवस्था की गई है- रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हम पार्टी