ETV Bharat / state

अब गया के पुलिसकर्मी रहेंगे तंदुरुस्त, पुलिस लाइन में खुला जिम, VIP कार्यक्रमों के लिए तैयारी - SSP Ashish Bharti

Gaya Police Gym : बिहार के गया में पुलिसकर्मी अब तंदुरुस्त रहेंगे. गया पुलिस लाइन में इसको लेकर जिम का उद्घाटन एसएसपी आशीष भारती ने किया. पुलिसकर्मियों के स्वस्थ्य रहने के मकसद से इस जिन की व्यवस्था की गई है. वहीं, गया पुलिस की 50 स्पेशल प्रोटेक्शन टीम भी तैयार की जाएगी, जो वीआईपी और खास महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में अपनी सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाएगी.

Gym opened in police line In Gaya
Gym opened in police line In Gaya
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 10:58 PM IST

गया : पुलिस लाइन गया में जिम की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन बुधवार को गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया. इस जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसका उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने आप को स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रख सकेंगे. इस जिम का उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने मोटापे की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. वहीं, उनकी सेहत जिम से बेहतर रहेगी. जिम की शुरुआत के मौके पर गया एसएसपी आशीष भारती ने खुद भी जिम के उपकरणों से कई प्रकार से कसरत की.

पहली बार गया में पुलिस के लिए जिम की शुरुआत : पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार जिम की शुरुआत गया में की गई है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों-पुलिस अफसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. वहीं, स्वास्थ्य को भविष्य में बेहतर बनाए रखने में इस जिम से मदद मिलेगी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायामशाला खोला गया है.

Gym opened in police line In Gaya
पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन करते एसएसपी.

''पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर सेवा दे सकेंगे और आम पब्लिक की उम्मीदों पर बेहतर तरीके से कारगर साबित होंगे. साथ ही स्वस्थ होने से अच्छी तरह से कार्य भी कर सकेंगे. स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है. इसी मकसद को रखकर व्यायामशाला की शुरुआत पुलिस लाइन में की गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग : एसएसपी ने कहा कि 50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ला एंड ऑर्डर के लिए 50 पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विशेष बल खास महत्वपूर्ण एवं वीआईपी के कार्यक्रमों में विशेष प्रोडक्शन टीम के रूप में होंगे. इससे बड़े वीआईपी कार्यक्रमों में ला एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने में काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें :-

Gaya News: पुलिस में पारदर्शिता लाने की पहल, गया के सभी थानों में अब अपर थानाध्यक्ष की होगी पोस्टिंग

Gaya Foundation Day : केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, 159 साल का हुआ गया

गया : पुलिस लाइन गया में जिम की व्यवस्था की गई है. इसका उद्घाटन बुधवार को गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया. इस जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं जिसका उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने आप को स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रख सकेंगे. इस जिम का उपयोग कर पुलिसकर्मी अपने मोटापे की समस्या से भी निजात पा सकेंगे. वहीं, उनकी सेहत जिम से बेहतर रहेगी. जिम की शुरुआत के मौके पर गया एसएसपी आशीष भारती ने खुद भी जिम के उपकरणों से कई प्रकार से कसरत की.

पहली बार गया में पुलिस के लिए जिम की शुरुआत : पुलिसकर्मियों के लिए पहली बार जिम की शुरुआत गया में की गई है. इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों-पुलिस अफसरों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है. वहीं, स्वास्थ्य को भविष्य में बेहतर बनाए रखने में इस जिम से मदद मिलेगी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायामशाला खोला गया है.

Gym opened in police line In Gaya
पुलिस लाइन में जिम का उद्घाटन करते एसएसपी.

''पुलिसकर्मी स्वस्थ रहेंगे तो बेहतर सेवा दे सकेंगे और आम पब्लिक की उम्मीदों पर बेहतर तरीके से कारगर साबित होंगे. साथ ही स्वस्थ होने से अच्छी तरह से कार्य भी कर सकेंगे. स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम जरूरी है. इसी मकसद को रखकर व्यायामशाला की शुरुआत पुलिस लाइन में की गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग : एसएसपी ने कहा कि 50 पुलिसकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. ला एंड ऑर्डर के लिए 50 पुलिसकर्मियों को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह विशेष बल खास महत्वपूर्ण एवं वीआईपी के कार्यक्रमों में विशेष प्रोडक्शन टीम के रूप में होंगे. इससे बड़े वीआईपी कार्यक्रमों में ला एंड ऑर्डर को व्यवस्थित रखने में काफी सहूलियत होगी.

ये भी पढ़ें :-

Gaya News: पुलिस में पारदर्शिता लाने की पहल, गया के सभी थानों में अब अपर थानाध्यक्ष की होगी पोस्टिंग

Gaya Foundation Day : केक काटकर मनाया स्थापना दिवस, 159 साल का हुआ गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.