गरूआ में BJP-RJD आमने-सामने, क्या जीत दोहरा पाएंगे राजीव? - bihar politics
गुरुआ विधानसभा सीट पर पहले चरण के तहत मतदान होने हैं. यहां 2 दर्जन उम्मीदवारों के लिए जनता मतदान करेगी. पढ़ें पूरी खबर...
![गरूआ में BJP-RJD आमने-सामने, क्या जीत दोहरा पाएंगे राजीव? गरूआ विधानसभा सीट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9220654-thumbnail-3x2-bihar.jpg?imwidth=3840)
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : गया जिले की गुरुआ विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई. पहले चुनाव में जनता पार्टी ने इस सीट पर कब्जा किया. उसके बाद दो बार कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया. अबतक यहां 10 चुनाव हुए हैं.
- 2011 के जनगणना के अनुसार, गुरूआ सीट की कुल जनसंख्या-4 लाख 26 हजार 171 है.
- जिसमें से 98.78% ग्रामीण और 1.22% जनसंख्या शहरी है.
- आबादी में अनुसूचित जाति 32.4%, अनुसूचित जनजाति 0.03% है.
- इस सीट पर कुल मतदाता- 2 लाख 77 हजार 148 हैं.
इस बार 23 उम्मीदवारों के लिए गरूआ की जनता मतदान करेगी. महागठबंधन से आरजेडी, एनडीए से बीजेपी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, जाप और बीएसपी कैंडिडेट भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.
-
युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षरhttps://t.co/0Q5iFx1Pzp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षरhttps://t.co/0Q5iFx1Pzp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020युवाओं पर फोकस है महागठबंधन का मेनिफेस्टो, तेजस्वी बोले- 10 लाख नौकरी पर होगा पहला हस्ताक्षरhttps://t.co/0Q5iFx1Pzp
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 17, 2020
पार्टी | उम्मीदवार |
RJD | विनय कुमार |
BJP | राजीव नंदन |
JAP | सुधीर कुमार वर्मा |
BSP | राघवेंद्र नारायण यादव |