गया: बिहार के गया में उत्पाद विभाग के वाहन से एक बच्ची के घायल (Girl injured by Excise Department team vehicle) होने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम शराब होने की आशंका में एक ऑटो का पीछा कर रही थी. इसी दौरान डोभी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग वाहन की चपेट में आने से एक छोटी बच्ची घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों ने उत्पाद विभाग के सिपाही के साथ मारपीट भी की. घटना डोभी थाना के कोठवारा गांव की है.
ये भी पढ़ें- शराबियों के घर चिपका पोस्टर, दूसरी बार पी तो जाएंगे जेल, पूरे गांव-मोहल्ले में दी जाएगी खबर
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा: उत्पाद विभाग (Excise Department team in gaya) के वाहन से घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया गया है. घायल बच्ची की पहचान कोठवारा के अमरेश कुमार की 6 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को उत्पाद विभाग के द्वारा धिरजापुल की तरफ से डोभी जाने के रास्ते में ऑटो का पीछा कर रही थी. कोठवारा गांव पहुंचने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो चालक को पकड़ लिया था. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम (Excise Department team) तेज रफ्तार में ऑटो चालक को लेकर निकली. इसी दौरान अपनी मां के साथ सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची को वाहन से धक्का लग गया.
लोगों ने कर दी उत्पाद के सिपाही की पिटाई : घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने उत्पाद विभाग के एक सिपाही की जमकर पिटाई की. जिसकी सूचना मिलते ही डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पाद के सिपाही को लोगों से बचाया. वहीं घटना के बाद घायल सुहानी कुमारी की मां और उसके परिजन ने डोभी थाना पहुंचकर उत्पाद विभाग की टीम के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई. हालांकि इस मामले को लेकर किसी प्रकार का केस डोभी थाना में दर्ज नहीं हो सका है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छापेमारी करने गई टीम को स्थानीय लोगों ने बनाया बंधक