गया: जिले में सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन जाम लगती रहती है. शहर को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. नगर निगम जीबी रोड और केपी रोड का दोनों तरफ से चौड़ीकरण करवा रहा है. साथ ही सौदर्यीकरण करने के लिए आकर्षक लाइट लगाया जाएगा.
बता दें कि सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर नई गोदाम और केपी रोड मोड़ के पास शिलान्यास किया गया है. मेयर, डिप्टी मेयर और नगर आयुक्त ने इस कार्य के लिए शिलान्यास किया है. सड़क चौड़ीकरण में 6 करोड़ की राशि खर्च होगी और इस राशि का वहन नगर निगम अपने कोष से करेगा.
6 महीने के अंदर पूरा होगा काम
इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गया जीबी रोड और केपी रोड शहर का हार्ट है. इस रोड से हरेक दिन लाखों लोग आवागमन करते हैं. वहीं, बड़ी-बड़ी गाड़ियां जो पटना से आती है या फिर पटना की ओर जाती है सभी इसी रोड से होकर गुजरती है. इस कारण से यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. इन सारी समस्याओं को देखते हुए सड़का का चौड़ीकरण किया जा रहा है. ये काम 6 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.
चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से जारी
दोनों रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम तेजी से चल रहा है. सड़क के पाथ वे को हटाने का काम पूरा हो गया है. साथ ही लाइटिंग का काम तेजी से जारी है. स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में गया सबसे फिसड्डी जिलों में आया था. उसके बाद से गया नगर निगम की आंख खुली और अगली बार के रैंकिंग में सुधार लाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं.