गयाः बिहार के गया में इन दिनों 'राइट योर नेम ऑन वन राईस' नाम की दुकान पर अनोखी कला दिखाई जाती है. इस दुकान पर महज एक चावल पर कपल्स के नाम, गायत्री मंत्र और हनुमान मंत्र लिख दी जाती है. एक चावल पर यह कारनामा बोधगया के पच्चछटी के रहने वाले अजय कुमार कर रहे हैं. ये महज एक चावल के दाने पर 256 शब्द लिख देते हैं. बड़ी बात तो यह है कि आधा दर्जन विदेशी भाषाओं में भी यह बहुत कुछ लिख देते हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार म्यूजियम में गांधी जी के जीवन पर कला प्रदर्शनी, चावल के दाने से उकेरी गई गांधी की तस्वीर
पिता चलाते थे लिट्टी चोखा की दुकानः अजय कुमार के पिता बोधगया में लिट्टी चोखा की दुकान चलाते थे. उनके निधन के बाद अजय कुमार ने अपनी गृहस्थी संभाली और अपने रूचि के अनुसार लिखने और पेंट करने की कला में खुद को निखारा. इस क्रम में वो लाल पत्थर पर लिखने वाले एक यूपी के व्यक्ति के संपर्क में आए और लिखने और पेंटिंग की कला में धीरे-धीरे महारत हासिल करने लगा. अजय कुमार महज चावल के एक दाने पर गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा के कुछ श्लोक लिख देते हैं. वहीं, कपल्स के पूरे नाम भी आसानी से लिख देते हैं.
लामा अपने तिब्बतियन मंत्र लिखवाने आते हैंः अजय कुमार की दुकान पर बौद्ध लामा तिब्बतियन मंत्र समेत बौद्ध धर्म के मंत्रोच्चार चावल पर लिखाने आते हैं. एक चावल के दानों पर अजय इसे आसानी से कर देते हैं. इस हुनर को लेकर अजय कुमार को काफी आर्डर आ जाते हैं. इसलिए इन्हें दिन भर फुर्सत भी नहीं मिलती. दिनभर वह चावल के दानों में ही नाम और मंत्र आदि लिखते रहते हैं.
9 सालों से कर रहे हैं ये कामः अजय कुमार बताते हैं कि पिछले 9 सालों से वह ये काम कर रहे हैं. कोरोना काल में उनका यह व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ था, लेकिन अब जब सब कुछ सामान्य हो गया है, तो फिर से लोगों की भीड़ आने लगी है. लोग हमारे दुकान पर एक चावल के दाने पर अपना नाम लिखवाने आते हैं. वहीं कपल्स भी चावल के दाने पर नाम लिखवाने आते हैं. अजय कुमार बताते हैं कि वह गायत्री मंत्र, हनुमान मंत्र, बौद्ध श्रद्धालुओं का मंत्र भी लिखते हैं.
"9 साल से इस काम को कर रहे हैं. भगवान ने हमें यह कला दी है और इसी के सहारे आज हमारा व्यवसाय अच्छा चल रहा है. अच्छी आमदनी भी हो जाती है. पहले से ही ऑर्डर बुक हो जाते हैं. कोरोना काल में व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ था लेकिन अब सब ठीक है"- अजय कुमार, कलाकार
विदेशी भाषाओं में भी लिखते हैं चावल पर मंत्रः बड़ी बात यह है कि अजय कुमार हिंदी, संस्कृत के अलावे कई विदेशी भाषाओं में भी महज चावल के 1 दाने पर मंत्र लिख देते हैं. यही वजह है कि इनकी दुकान पर विदेशियों की भीड़ लगी रहती है. फिलहाल चावल के एक दाने पर यह करिश्मा करना लोगों के बीच कौतूहल का विषय भी है.
रिंग में पैक कर ले जाते हैं लोगः गायत्री मंत्र हो या किसी का नाम हो, लोग अपनी रिंग में इसे सुरक्षित करवाते हैं. शीशा के रिंग में वो अपने ग्राहक को नाम और मंत्र लिखकर देते हैं. अजय कहते हैं कि एक तरह से भगवान ने हमें यह कला दी है और इसी के सहारे आज हमारा व्यवसाय अच्छा चल रहा है. अच्छी आमदनी हो जा रही है. पहले से ही ऑर्डर बुक हो जाता है.