ETV Bharat / state

दिल्ली अश्व प्रदर्शन में गया प्रशिक्षण एकेडमी के प्रतिभागी चमके, 6 पदक किया अपने नाम किया - हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अश्व प्रदर्शन और हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया गया. इसमें गया प्रशिक्षण एकेडमी से भाग लेने वाले कैडेटों ने बेहतर प्रदर्शन किया. यहां के कैडेटों ने एक स्वर्ण, 4 रजत और एक कांस्य पदक जीता.

Gaya Training Academy cadet win six medel in delhi horse show
Gaya Training Academy cadet win six medel in delhi horse show
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:13 PM IST

गया: दिल्ली में अश्व प्रदर्शन और हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अफसर प्रशिक्षण एकेडमी, गया ने अन्य संस्थानों से बेहतर प्रदर्शन किया. आश्व प्रदर्शन के कई प्रतिस्पर्धा में गया को एक स्वर्ण, 4 रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- गया : पासिंग आउट परेड का आयोजन, 17 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया की ओर से शिरकत करने वाले कैडेटों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, गया टीम को टेंट पेगिंग प्रतिस्पर्धा में रनर अप घोषित किया गया. इस गौरवमयी राष्ट्रीय कार्यक्रम में अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया की ओर से सहभागी टीम में एक अफसर, एक जूनियर कमीशंड अफसर, दो नॉन कमीशंड अफसर और 4 जेंटलमैन कैडेट के अलावा नौ अश्व शामिल किए गए.

500 घुड़सवार और 400 घोड़ों ने लिया हिस्सा
बता दें कि आर्मी एक्वेस्ट्रियन केंद्र, नई दिल्ली की ओर से दिनांक 4 से 9 अप्रैल 2021 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें करीब 500 घुड़सवार और 400 घोड़ों ने हिस्सा लिया था. वहीं, इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले जेंटलमैन कैडेट, अफसर प्रशिक्षण एकेडमी, गया में एक वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. कैडेट प्रत्यक्ष ने स्वर्ण पदक, इशान और धर्मेन्द्र ने कैडेट हैक्स प्रतिस्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया. साथ ही कैडेट हंटर जम्पिंग ट्रायल्स में खुशप्रीत ने रजत पदक और दिव्यांश बिस्ट ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

गया: दिल्ली में अश्व प्रदर्शन और हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में अफसर प्रशिक्षण एकेडमी, गया ने अन्य संस्थानों से बेहतर प्रदर्शन किया. आश्व प्रदर्शन के कई प्रतिस्पर्धा में गया को एक स्वर्ण, 4 रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें- गया : पासिंग आउट परेड का आयोजन, 17 जेंटलमैन कैडेट्स बने अधिकारी

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया की ओर से शिरकत करने वाले कैडेटों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, गया टीम को टेंट पेगिंग प्रतिस्पर्धा में रनर अप घोषित किया गया. इस गौरवमयी राष्ट्रीय कार्यक्रम में अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया की ओर से सहभागी टीम में एक अफसर, एक जूनियर कमीशंड अफसर, दो नॉन कमीशंड अफसर और 4 जेंटलमैन कैडेट के अलावा नौ अश्व शामिल किए गए.

500 घुड़सवार और 400 घोड़ों ने लिया हिस्सा
बता दें कि आर्मी एक्वेस्ट्रियन केंद्र, नई दिल्ली की ओर से दिनांक 4 से 9 अप्रैल 2021 तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसमें करीब 500 घुड़सवार और 400 घोड़ों ने हिस्सा लिया था. वहीं, इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले जेंटलमैन कैडेट, अफसर प्रशिक्षण एकेडमी, गया में एक वर्षीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. कैडेट प्रत्यक्ष ने स्वर्ण पदक, इशान और धर्मेन्द्र ने कैडेट हैक्स प्रतिस्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया. साथ ही कैडेट हंटर जम्पिंग ट्रायल्स में खुशप्रीत ने रजत पदक और दिव्यांश बिस्ट ने कांस्य पदक प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.