गया: जिले के लोगों के लिए उड्डयन मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है. आगामी 25 दिसंबर से गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है.
25 दिसंबर से सीधी उड़ान
जानकारी के अनुसार, आगामी 25 दिसंबर को गया एयरपोर्ट से मुंबई के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. वहीं, इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद देसी और विदेशी पर्यटकों के साथ साथ जिले के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. बता दें कि पहले गया से मुंबई की फ्लाइटों को वाया दिल्ली होकर जाना पड़ता था. जिस कारण यात्रियों को काफी समय लग जाता था. सीधी उड़ान सेवा शुरू होने के कारण अब यात्रियों को रुपयों के साथ साथ समय की बचत होगी.
5300 रुपये रहेगा न्यूनतम किराया
वहीं, इस संबंध में गया एयरपोर्ट के निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में दिल्ली के लिए इंडिगो की सेवा प्रतिदिन चल रही है. वहीं, 25 दिसंबर से मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवा शुरू कर रही है. जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गयी है. पहली बार शुरू हो रहे सीधे उड़ान को लेकर शुरूआती दौर में लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मुंबई जाने के लिए न्यूनतम 5300 रुपये के लगभग किराया यात्रियों को देना है. वहीं, दिल्ली के लिए करीब 4400 और दिल्ली के रास्ते कोलकाता के लिए 7800 रूपये प्रति यात्री खर्च करने होंगे.
उन्होंने कहा कि कोलकाता-गया-बनारस और दिल्ली की सेवा भी फिर से बहाल होने की संभावना है. इसलिए आने वाले कुछ दिनों में गया एयरपोर्ट पर विमान सेवा में इजाफा होगा.