ETV Bharat / state

गया में 10 लुटेरे गिरफ्तार, रसीले आम और पशुओं के आहार से लदे वाहनों को बनाते थे निशाना - गया में लूटपाट

गया पुलिस ने बाराचट्टी और शेरघाटी इलाके से 10 लुटेरों को गिरफ्तार (Gaya police arrested 10 criminals) किया है. पूछताछ में ये खुलासा हुआ है कि ये लोग रसीले आम के साथ-साथ डॉग फूड और मछलियों के दानों से लदे वाहनों को निशाना बनाते हैं. खास बात ये है कि इसमें चौकीदार का बेटा भी शामिल है. पढ़ें रिपोर्ट..

गया में 10 अपराधी गिरफ्तार
गया में 10 अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 21, 2022, 12:20 PM IST

गया: पिछले कुछ समय से बिहार के गया में लूटपाट (Robbery in Gaya) के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में पुलिस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में गया में 10 अपराधी गिरफ्तार (10 criminals arrested in Gaya) किए गए हैं. नेशनल हाईवे पर लूट के 2 मामलों में इनकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों लूट के मामले बाराचट्टी और शेरघाटी थाना से जुड़े हुए हैं. चौंकाने वाला तथ्य है कि अब अपराधियों के निशाने पर गर्मी का सबसे रसीला फल आम के अलावे फिश और डॉग के फूड भी हैं. उड़ीसा से सासाराम जा रहे आम से लदे पिकअप वाहन में भी इन लोगों ने लूटपाट की थी.

ये भी पढ़ें: 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

गया में 10 अपराधी गिरफ्तार: इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि 71 माइल के निकट अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर आम से लदे वाहन को रोक लिया था. चालक और खलासी को छोड़कर अपराधी वैन मे लदे आम को जंगल में ले जाकर छुपा दिया. आम लूटे जाने की घटना पुलिस को मिली. सूचना पर एक आम व्यापारी के माध्यम से बड़े नाटकीय ढंग से अपराधियों का पीछा किया गया, जिसमें यह बात खुलासा हुआ कि उक्त पिकअप वैन बोधगया के इलाके में 90 हजार में बेच दिया गया है. जिसका मास्टरमाइंड विक्रम कुमार नामक युवक है. जो जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमकोला गांव का रहने वाला है.

चौकीदार के बेटे समेत 5 अरेस्ट: थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सरवन कुमार, बिंदु कुमार उर्फ बॉस, सकलदेव कुमार (सभी बुमेर) गोलू कुमार (काहुदाग) और सोनू कुमार का नाम शामिल है. इन अपराधियों के पास से चालक का लूटी गई मोबाइल, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस तथा नकद बरामद किया गया है. सकलदेव चौकीदार का पुत्र है.

फिश-डॉग फूड लदे ट्रक को लूटा: वहीं, दूसरी घटना में शेरघाटी थाना क्षेत्र के एनएच-2 से लूटे गए फिश व डाॅग फूड से लदा ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से कार, बाइक और मोबाइल फोन मिले हैं. 15 मई को 16 लाख के फिश व डाॅग फूड से लद ट्रक को अपराधियों ने लूटा था. शेरघाटी थाना के सब इंस्पेक्टर राणा राधारमण प्रताप सिंह ने बताया कि घटना करने के बाद अपराधी चालक को छोड़ने के एवज में 10 लाख रूपए मांग रहे थे. कोलकाता से 14 मई को ट्रक उतरप्रदेश के लिए चला था, लेकिन 15 मई को शेरघाटी क्षेत्र में स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक लूटकर चालक-उपचालक को बंधक बना लिया था. बंधक बनाने के बाद 10 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी.


बाबा लाइन होटल में डाली रेड: इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गोपालपुर मे बाबा लाइन होटल में कुछ अपराधी हैं. पुलिस टीम ने बाबा लाइन होटल मे तलाशी ली तो दो व्यक्ति मिले, जिनका हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मो. नाजिम और मो. हाजी अकबर बताया. दोनों उतरप्रदेश के संभल जिला के तुर्तीपर गांव के रहनेवाले हैं. इन्हीं दोनों भाईयों का ट्रक है, जिसे वे स्वयं चलाते भी हैं.

होटल संचालक समेत पांच गिरफ्तार: पुलिस ने होटल संचालक इंदिरा नगर निवासी चंदन कुमार समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इमामगंज थाना के भंडार गांव से मो. इमरान और उसके साथी यूपी के हंसवार थाना के नौरहीन गांव के इमरान, शेरघाटी के बढ़ई टोला से मुन्ना उर्फ बिट्ठल और राय काॅलेज के निकट से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए माल भी बरामद कर लिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गया: पिछले कुछ समय से बिहार के गया में लूटपाट (Robbery in Gaya) के मामले बढ़ गए हैं. ऐसे में पुलिस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में गया में 10 अपराधी गिरफ्तार (10 criminals arrested in Gaya) किए गए हैं. नेशनल हाईवे पर लूट के 2 मामलों में इनकी गिरफ्तारी हुई है. दोनों लूट के मामले बाराचट्टी और शेरघाटी थाना से जुड़े हुए हैं. चौंकाने वाला तथ्य है कि अब अपराधियों के निशाने पर गर्मी का सबसे रसीला फल आम के अलावे फिश और डॉग के फूड भी हैं. उड़ीसा से सासाराम जा रहे आम से लदे पिकअप वाहन में भी इन लोगों ने लूटपाट की थी.

ये भी पढ़ें: 9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

गया में 10 अपराधी गिरफ्तार: इस संबंध में बाराचट्टी थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि 71 माइल के निकट अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर आम से लदे वाहन को रोक लिया था. चालक और खलासी को छोड़कर अपराधी वैन मे लदे आम को जंगल में ले जाकर छुपा दिया. आम लूटे जाने की घटना पुलिस को मिली. सूचना पर एक आम व्यापारी के माध्यम से बड़े नाटकीय ढंग से अपराधियों का पीछा किया गया, जिसमें यह बात खुलासा हुआ कि उक्त पिकअप वैन बोधगया के इलाके में 90 हजार में बेच दिया गया है. जिसका मास्टरमाइंड विक्रम कुमार नामक युवक है. जो जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अमकोला गांव का रहने वाला है.

चौकीदार के बेटे समेत 5 अरेस्ट: थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सिलसिले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सरवन कुमार, बिंदु कुमार उर्फ बॉस, सकलदेव कुमार (सभी बुमेर) गोलू कुमार (काहुदाग) और सोनू कुमार का नाम शामिल है. इन अपराधियों के पास से चालक का लूटी गई मोबाइल, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस तथा नकद बरामद किया गया है. सकलदेव चौकीदार का पुत्र है.

फिश-डॉग फूड लदे ट्रक को लूटा: वहीं, दूसरी घटना में शेरघाटी थाना क्षेत्र के एनएच-2 से लूटे गए फिश व डाॅग फूड से लदा ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इसमें शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से कार, बाइक और मोबाइल फोन मिले हैं. 15 मई को 16 लाख के फिश व डाॅग फूड से लद ट्रक को अपराधियों ने लूटा था. शेरघाटी थाना के सब इंस्पेक्टर राणा राधारमण प्रताप सिंह ने बताया कि घटना करने के बाद अपराधी चालक को छोड़ने के एवज में 10 लाख रूपए मांग रहे थे. कोलकाता से 14 मई को ट्रक उतरप्रदेश के लिए चला था, लेकिन 15 मई को शेरघाटी क्षेत्र में स्काॅर्पियो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक लूटकर चालक-उपचालक को बंधक बना लिया था. बंधक बनाने के बाद 10 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी.


बाबा लाइन होटल में डाली रेड: इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि गोपालपुर मे बाबा लाइन होटल में कुछ अपराधी हैं. पुलिस टीम ने बाबा लाइन होटल मे तलाशी ली तो दो व्यक्ति मिले, जिनका हाथ रस्सी से बंधा हुआ था. पुलिस ने दोनों को मुक्त कराया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम मो. नाजिम और मो. हाजी अकबर बताया. दोनों उतरप्रदेश के संभल जिला के तुर्तीपर गांव के रहनेवाले हैं. इन्हीं दोनों भाईयों का ट्रक है, जिसे वे स्वयं चलाते भी हैं.

होटल संचालक समेत पांच गिरफ्तार: पुलिस ने होटल संचालक इंदिरा नगर निवासी चंदन कुमार समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इमामगंज थाना के भंडार गांव से मो. इमरान और उसके साथी यूपी के हंसवार थाना के नौरहीन गांव के इमरान, शेरघाटी के बढ़ई टोला से मुन्ना उर्फ बिट्ठल और राय काॅलेज के निकट से मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए माल भी बरामद कर लिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.