गयाः बिहार की धार्मिक नगरी गया शहर में स्थित विष्णु श्मशान घाट पर इन दिनों नजारा बदला हुआ है. यहां नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. श्मशान घाट पर शव दाह करवाने के बजाय गया नगर निगम फल्गु नदी में कोरोना संक्रमितों का दाह संस्कार करवा रही है. वहीं उद्घाटन की राह देखता प्रदूषण मुक्त चिमनी वाला दाह यंत्र धूल फांक रहा है.
इसे भी पढ़ेः गया में मिले 9 और कोरोना संक्रमित, 5 दिनों के अंदर आंकड़ा पहुंचा 500 के करीब
अपने ही आदेश का उल्लंघन कर रहा है निगम
दरअसल गया में कोरोना का कहर बरपा रहा है. गया में इन 6 दिनों में हर दिन औसतन पांच लोग कोरोना से अपनी जान गंवा रहे है. इन मृतको के शवदाह का जिम्मा गया नगर निगम का है. लेकिन गया नगर निगम अपने ही आदेश का उल्लंघन कर रहा है. गया नगर निगम ने आदेश जारी किया है कि शव का दाह संस्कार फल्गु नदी में करने पर दंडित किया जाएगा. लेकिन इसी आदेश का उलंघन खुद गया निगम ही कर रहा है. निगम कोरोना से मरे लोगों का शवदाह फल्गु नदी में कर रही है. वहीं प्रदूषण मुक्त शव दाह यंत्र अगने उद्घाटन की बाट जोह रहा है.
उद्घाटन की बाट जोह रहा है शव दाह यंत्र
प्रदूषण मुक्त शव दाह यंत्र के बारे में जब हमने गया नगर निगम के नगर आयुक्त से पूछा तो उन्होंने बताया कि पर्यावरण शवदाह यंत्र की शुरुआत अप्रैल माह में होनी थी, लेकिन स्टाफ और ठीकेदार के पुत्र कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिसके कारण काम भी कुछ बाकी है. इसलिए उद्घाटन नही हुआ है.