गया: लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे बिहारवासियों को वंदे भारत मिशन के अंतर्गत विमान से प्रदेश लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए गया हवाई अड्डा का चयन किया गया है. यह अभियान गया मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ की देख रेख में संपन्न होगा.
एयरपोर्ट पर बैठक
मगध प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में गया हवाई अड्डा के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें हवाई अड्डा के अधिकारियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि आप सभी को एयरपोर्ट पर यात्रियों की अगवानी का लंबा अनुभव है. लेकिन यह एक असामान्य दौर है. अभी दूसरे विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने का वक्त है.
![गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-international-travel-aarival-gaya-airport-meeting-photo-7204414_08052020234247_0805f_1588961567_531.jpg)
सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
आयुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों की अगवानी बेहतर तरीके से करनी है. उनके एयरपोर्ट पर उतरने से लेकर होटल प्रस्थान करने तक सभी को तत्पर रहना है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट कर्मियों को इसका अच्छा अनुभव है. क्योकि यहां जनवरी से ही ऐहतियात बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से निर्धारित मानक प्रक्रिया के तहत सारे कार्य किए जाने हैं. सभी यात्रियों के पास मास्क और हैंड ग्लब्स हो, यह सुनिश्चित करना है. साथ ही सभी की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी.
![गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-international-travel-aarival-gaya-airport-meeting-photo-7204414_08052020234247_0805f_1588961567_79.jpg)
बैठक में सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीके सिंह ने भारत सरकार के एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर निर्धारित मानक को बिंदुवार पढ़कर सबों को सुनाया. इसके उपरांत गया हवाई अड्डे के विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार ने बिहार वासियों के आगमन के दौरान हवाई अड्डा पर किए जाने वाली तैयारी को पावर पॉइंट के माध्यम से बताया.
यात्री के रिश्तेदार नहीं आएंगे एयरपोर्ट
आयुक्त ने कहा कि यात्रियों के समानों को सेनेटाइज करने के लिए मूविंग ट्राली पर ही सैनिटाइजर स्प्रिंकलर लगाया जाएगा. गया हवाई अड्डा पर निजी गाड़ी और अनाधिकृत व्यक्तियों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर इसके लिए बेरिकेटिंग की जाएगी. किसी भी यात्री के रिश्तेदार या घर वालों का हवाई अड्डा पर प्रवेश प्रतिबंध रहेगा.
![गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-international-travel-aarival-gaya-airport-meeting-photo-7204414_08052020234247_0805f_1588961567_1083.jpg)
11 मई से मिशन की शुरुआत
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत 11 मई को पहला विमान गया एयरपोर्ट पर उतरेगा. इसमें विदोशों में फंसे बिहार के यात्री होंगे. इस मिशन के तहत आठ हजार बिहारियों को प्रदेश लाया जाएगा.