गया : गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान (Gaya Mayor Ganesh Paswan) को शुक्रवार की सुबह को अचानक हार्ट अटैक आया. हार्ट अटैक आने के बाद वे जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मेयर को निजी वाहन से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार गया के मेयर गणेश पासवान शुक्रवार की सुबह को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी क्रम में वे रेलवे स्टेशन के समीप से गुजर रहे थे, कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और बेहोश होकर गिर पड़े.
ये भी पढ़ें - कोरोना के खिलाफ जंग: गया में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन, मेयर और डिप्टी मेयर ने खुद संभाली कमान
मेयर की स्थिति स्थिर : मेयर के नजदीकियों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक के बाद गया शहर अंतर्गत एपी कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है. वहीं गया के मेयर गणेश पासवान को हार्ट अटैक आने की सूचना के बाद काफी संख्या में शुभचिंतक व अन्य लोग एपी कॉलोनी स्थित अस्पताल पहुंचे.
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव मिलने पहुंचे : इस क्रम में गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव अस्पताल को पहुंचे और उन्होंने मेयर के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली. वही कुछ पार्षद भी पहुंचे थे. हालांकि अब मेयर गणेश पासवान को पूरा आराम दिया जा रहा है और किसी को नहीं मिलने दिया जा रहा है.