ETV Bharat / state

गया का आतंक केके टाइगर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, कट्टा समेत कई सामान बरामद - ETV BHARAT BIHAR

गया जिले के अपराधियों का सरगना केके टाइगर गिरोह यूपी से पकड़ा गया है. इस गिरोह ने हाल ही में पेट्रोल पंप और पोकलेन मशीन फूंकने जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. जिससे पूरे गया जिले की पुलिस को बैकफुट पर ला दिया था. जिले के एसआईटी ने मामले में गिरफ्तारी की. पढ़ें पूरी खबर

गया का आतंक
गया का आतंक
author img

By

Published : May 23, 2022, 4:58 PM IST

गया: बिहार में गया जिले के अपराधियों का सरगना यूपी से पकड़ा गया है. जिले के केके टाइगर गिरोह के अपराधी को यूपी से दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा समेत खोखा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गया जिले में पेट्रोल पंप, स्कूली बस और पोकलेन मशीन जलाने के बाद अपना ठिकाना सारनाथ में बनाये हुए था. पुलिस की एसआईटी ने सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संगठन को लोगों से वसूली करने के लिए तैयार किया गया था. इस गैंग के द्वारा आये दिन लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था.

इन सारे अपराधियों से पूरा गया जिला आतंक का ठिकाना बना हुआ था. गया पुलिस की एसआईटी (SIT GAYA ARREST K K TIGER GANG IN UP) ने केके टाइगर गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह ने हाल ही में पेट्रोल पंप और पोकलेन मशीन फूंकने जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. जिससे पूरे गया जिले की पुलिस को बैकफुट पर ला दिया था. इन सारे घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने यूपी के सारनाथ में अपना रहने का ठिकाना बना रखा था और वहीं छुपकर रह रहे थे.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में शराब तस्करों के बीच गैंगवार, 2 की संदिग्ध हालत में मौत


पर्चा छोड़कर मांगता था लेवी, नहीं देने पर कर देता था वारदात: बीते 17 मई को दो वारदातों को अंजाम दिया गया था. इन अपराधियों ने गया के बांकेबाजार थाना अंतर्गत तरबन मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप और स्कूल बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं 15 मई को रोशनगंज थाना क्षेत्र (ROSHANGANJ POLICE STATION) में इस तरह की घटना में पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया था. इन घटनाओं को गया पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया था और मामले की छानबीन एसआईटी के द्वारा की जा रही थी. जिले के एसआईटी टीम ने पूरजोर मेहनत की और इन अपराधियों को पकड़ लिया. इनके पास से पुलिस ने कट्टे भी बरामद किये है. बरामद किये गये कट्टे एवं कारतूस के बारे में भी इनसे पूछताछ की जाएगी, उसके बाद मामलें को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच करेगी.


सीसीटीवी और लोकल इनपुट से केके टाइगर गिरोह तक पहुंची पुलिस: इन बड़ी वारदातों को लेकर एसएसपी (SSP HARPREET KAUR) द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने इन बड़ी घटनाओं को लेकर छानबीन शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के सहारे बड़े सुराग हासिल कर लिए. इसके बाद एसआईटी की टीम ने यूपी के बनारस में छापेमारी शुरू की और इन जैसे बड़ी वारदातों में शामिल रहे केके टाइगर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात



दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा समेत खोखा-कारतूस बरामद: इस संबंध में प्रेस वार्ता कर गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि केके टाइगर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में छोटू चौधरी उर्फ ननका उर्फ धनंजय चौधरी उर्फ केके टाइगर, उदय चौधरी, विकास चौधरी तीनों जिले के लेंबोइया गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 10 कारतूस, एक खोखा, एक गोली, तीन बाइक, तीन मोबाइल 4 सिम कार्ड और केके टाइगर संगठन का नाम लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया है.

घटना करने के बाद यूपी भाग जाते थे: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि केके टाइगर गिरोह का मुख्य सरगना विकास चौधरी है. इसकी गिरफ्तारी काफी मशक्कत से हुई है. यह घटनाओं करने के बाद यूपी फरार हो जाता था. तकनीकी अनुसंधान में इसका मोबाइल लोकेशन यूपी का पाया गया, जिसके बाद बनारस आदि के इलाकों में छापेमारी की गई और सरगना छोटू चौधरी और उसके साथी उदय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. अभी तक कुल 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी जारी: एसएसपी के मुताबिक गिरफ्त में आए अपराधियों की निशानदेही पर गया पुलिस के एसआईटी की छापेमारी अभी चल रही है. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार-झारखंड एवं अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से गया जिले में अवैध लेवी वसूली पर अंकुश लगेगा.

एसआईटी में ये थे शामिल: बड़ी वारदातों के खुलासे के लिए गठित एसआईटी टीम में शामिल अधिकारियों में सिटी एसपी राकेश कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार सेवारिया, डीएसपी शेरघाटी प्रवेंद्र भारती, इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर उदय शंकर, रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बांकेबाजार थानाध्यक्ष कुमार सौरभ और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी.

पहले नक्सली संगठन में थे, अब गिरोह बनाकर कर रहे थे घटना: हाल में बीते दिनों दो बड़ी घटनाएं जैसे पेट्रोल पंप और पोकलेन मशीन को जलाने की घटना की गई थी. इन मामलों में केके टाइगर गिरोह के अपराधियों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक पूर्व में नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़ा हुआ था. वहां से हटने के बाद उसके द्वारा केके टाइगर गिरोह तैयार किया गया था, जो मुख्य तौर पर लेवी वसूलने का काम करता है. इस पूरे गिरोह का सरगना छोटू चौधरी है. पूरे गिरोह को दबोचने के लिए छापेमारी चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


गया: बिहार में गया जिले के अपराधियों का सरगना यूपी से पकड़ा गया है. जिले के केके टाइगर गिरोह के अपराधी को यूपी से दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा समेत खोखा-कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गया जिले में पेट्रोल पंप, स्कूली बस और पोकलेन मशीन जलाने के बाद अपना ठिकाना सारनाथ में बनाये हुए था. पुलिस की एसआईटी ने सारे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संगठन को लोगों से वसूली करने के लिए तैयार किया गया था. इस गैंग के द्वारा आये दिन लगातार वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था.

इन सारे अपराधियों से पूरा गया जिला आतंक का ठिकाना बना हुआ था. गया पुलिस की एसआईटी (SIT GAYA ARREST K K TIGER GANG IN UP) ने केके टाइगर गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह ने हाल ही में पेट्रोल पंप और पोकलेन मशीन फूंकने जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. जिससे पूरे गया जिले की पुलिस को बैकफुट पर ला दिया था. इन सारे घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने यूपी के सारनाथ में अपना रहने का ठिकाना बना रखा था और वहीं छुपकर रह रहे थे.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में शराब तस्करों के बीच गैंगवार, 2 की संदिग्ध हालत में मौत


पर्चा छोड़कर मांगता था लेवी, नहीं देने पर कर देता था वारदात: बीते 17 मई को दो वारदातों को अंजाम दिया गया था. इन अपराधियों ने गया के बांकेबाजार थाना अंतर्गत तरबन मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप और स्कूल बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. वहीं 15 मई को रोशनगंज थाना क्षेत्र (ROSHANGANJ POLICE STATION) में इस तरह की घटना में पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया था. इन घटनाओं को गया पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया था और मामले की छानबीन एसआईटी के द्वारा की जा रही थी. जिले के एसआईटी टीम ने पूरजोर मेहनत की और इन अपराधियों को पकड़ लिया. इनके पास से पुलिस ने कट्टे भी बरामद किये है. बरामद किये गये कट्टे एवं कारतूस के बारे में भी इनसे पूछताछ की जाएगी, उसके बाद मामलें को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच करेगी.


सीसीटीवी और लोकल इनपुट से केके टाइगर गिरोह तक पहुंची पुलिस: इन बड़ी वारदातों को लेकर एसएसपी (SSP HARPREET KAUR) द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने इन बड़ी घटनाओं को लेकर छानबीन शुरू की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के सहारे बड़े सुराग हासिल कर लिए. इसके बाद एसआईटी की टीम ने यूपी के बनारस में छापेमारी शुरू की और इन जैसे बड़ी वारदातों में शामिल रहे केके टाइगर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात



दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा समेत खोखा-कारतूस बरामद: इस संबंध में प्रेस वार्ता कर गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि केके टाइगर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में छोटू चौधरी उर्फ ननका उर्फ धनंजय चौधरी उर्फ केके टाइगर, उदय चौधरी, विकास चौधरी तीनों जिले के लेंबोइया गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से दो देसी पिस्टल, तीन देसी कट्टा, 10 कारतूस, एक खोखा, एक गोली, तीन बाइक, तीन मोबाइल 4 सिम कार्ड और केके टाइगर संगठन का नाम लिखा हुआ पर्चा बरामद किया गया है.

घटना करने के बाद यूपी भाग जाते थे: एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि केके टाइगर गिरोह का मुख्य सरगना विकास चौधरी है. इसकी गिरफ्तारी काफी मशक्कत से हुई है. यह घटनाओं करने के बाद यूपी फरार हो जाता था. तकनीकी अनुसंधान में इसका मोबाइल लोकेशन यूपी का पाया गया, जिसके बाद बनारस आदि के इलाकों में छापेमारी की गई और सरगना छोटू चौधरी और उसके साथी उदय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. अभी तक कुल 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं.

बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में छापेमारी जारी: एसएसपी के मुताबिक गिरफ्त में आए अपराधियों की निशानदेही पर गया पुलिस के एसआईटी की छापेमारी अभी चल रही है. फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए बिहार-झारखंड एवं अन्य राज्यों में छापेमारी की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से गया जिले में अवैध लेवी वसूली पर अंकुश लगेगा.

एसआईटी में ये थे शामिल: बड़ी वारदातों के खुलासे के लिए गठित एसआईटी टीम में शामिल अधिकारियों में सिटी एसपी राकेश कुमार, एएसपी अभियान मुकेश कुमार सेवारिया, डीएसपी शेरघाटी प्रवेंद्र भारती, इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर उदय शंकर, रोशनगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बांकेबाजार थानाध्यक्ष कुमार सौरभ और टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी.

पहले नक्सली संगठन में थे, अब गिरोह बनाकर कर रहे थे घटना: हाल में बीते दिनों दो बड़ी घटनाएं जैसे पेट्रोल पंप और पोकलेन मशीन को जलाने की घटना की गई थी. इन मामलों में केके टाइगर गिरोह के अपराधियों को पकड़ा गया है. गिरफ्तार अपराधियों में से एक पूर्व में नक्सली संगठन टीएसपीसी से जुड़ा हुआ था. वहां से हटने के बाद उसके द्वारा केके टाइगर गिरोह तैयार किया गया था, जो मुख्य तौर पर लेवी वसूलने का काम करता है. इस पूरे गिरोह का सरगना छोटू चौधरी है. पूरे गिरोह को दबोचने के लिए छापेमारी चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.