गयाः जिले की लिए कोरोना वायरस को लेकर राहत भरी खबर है. यहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल 5 मरीज कोविड 19 की जंग को जीत चुके हैं. कोरोना संक्रमित तीन मरिजों को पटना के एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जबकि दो मरीजों का इलाज जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. सभी ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.
गया हुआ कोरोना मुक्त
मंगलवार को पांचवे मरीज की तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई. इससे पहले चार मरीज ठीक हो चुके थे. इसके साथ ही जिला कोरोना संक्रमण के वायरस से मुक्त हो गया. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि जिले में मिले कोरोना के कुल 5 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
बिहार में कुल 126 पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 126 मामले सामले आए हैं. जिसमें इलाज के बाद 42 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि 82 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.