गयाः बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में बीते दिनों कृष्णा भारती की हत्या कर (Murder In Gaya) दी गई थी. गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया गया था. इस तरह की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई. अपराधियों को चिह्नित करने के लिए जांच शुरू की गयी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कुछ सुराग मिले. पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक टांगी में खून के धब्बे लगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Gaya News: पति और पिता की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर सकी महिला! 9 साल के बेटे संग दी जान
पूछताछ में हुआ खुलासाः सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम इमामगंज थाना क्षेत्र में चिह्नित स्थान पर दबिश दी. इस दौरान टांगी की पड़ताल की गई. संदेह के घेरे में आए सुनील भुइयां नामक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. उसने स्वीकार कर लिया कि इसी टांगी से कृष्णा भारती की गला रेत कर हत्या की गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील भुइयां कृष्णा भारती का बहनोई है.
चार लोगों ने मिलकर की थी हत्याः एसएसपी ने बताया कि कृष्णा भारती की हत्या 4 लोगों ने मिलकर की थी. इसका मुख्य सूत्रधार सुनील भुइयां है. कृष्णा भारती ओझा गुनी का कार्य करता था. सुनील भुइयां को शक था कि वह ओझा गुनी करवा उसके परिवार को प्रभावित कर रहा है. विवाद के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ेंः गया के इमामगंज में दो युवकों की नृशंस हत्या, इलाके में दहशत
नक्सली संगठन से जुड़ा हैः गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए छापेमारी की गयी. मौके से एक कट्टा और 14 कारतूस बरामद किया गया. इस बात की भी जानकारी मिली कि सुनील भुइयां नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है.
"बीते दिन कृष्णा भारती की हत्या कर दी गई थी. जांच के बाद मृतक के बहनोई को गिरफ्तार किया गया. वह पूर्व में नक्सली संगठन में रहा है. इसके पास से एक कट्टा और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है"- आशीष भारती, एसएसपी गया