ETV Bharat / state

गया में छठ घाटों का DM ने किया निरीक्षण, लापरवाह अधिकारियों को कहा- यह नहीं चलेगा, FIR कर दूंगा - ईटीवी भारत बिहार

विभिन्न जिलों में अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. जहां कहीं कमी नजर आ रही है, वह संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दे रहे हैं. इसी कड़ी में गया के डीम ने छठ घाटों का निरीक्षण (Tyagrajan inspected Chhath Ghats) किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 10:52 PM IST

गया : बिहार के गया में छठ पर्व (Chhath Puja) को लेकर घाटों की सफाई एवं अन्य काम में तेजी लाना शुरू कर दिया गया है. वहीं, गुरुवार को गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम (Gaya DM Tyagrajan) ने विभिन्न महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को लताड़ भी लगाई. डीएम ने चेताया-लापरवाही नहीं चलेगी, नहीं तो एफआईआर कर दूंगा.

ये भी पढ़ें - रोहतास के छठ घाटों का DM-SP ने लिया जायजा, मॉडर्न कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी नजर


ऐसी व्यवस्था रहेगी कि श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी : श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिला के महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण (Chhath Ghats Inspection) में उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान आने वाले रास्ते को समतल कराएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें.


''किसी भी छठ घाट में गंदगी न मिले, यह सुनिश्चित कराएं. आपदा पदाधिकारी तथा नगर निगम को निर्देश दिया कि सीता कुंड में लगे हुए बैरिकेडिंग के ऊपर लाल झंडा लगाएं. कार्यपालक अभियंता बुडको तथा कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाकर जीबी रोड एवं कोइरीवारी रोड को चलंत बनाएं. रोड पर पड़े मलवा को हटाते हुए समतल बनावें, ताकि छठ व्रतियों को पैदल चलने में कोई समस्या न मिलें.''- डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, गया


निगम के पदाधिकारियों को लगाई फटकार : डीएम ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर ड्राप गेट लगाया जाना है, उसे कल तक ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित कराएं. इसके उपरांत सीता कुंड छठ घाट का निरीक्षण किया गया. सफाई व्यवस्था में थोड़ी कमी देखकर जिला पदाधिकारी ने नगर निगम के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि वैसे छठ घाट जहां पूर्व से छठ पर्व में अर्घ्य दिया जाता है, वहां कहीं भी गंदगी है तो 2 दिन के अंदर ही साफ-सफाई हर हाल में करवा लें.

गया : बिहार के गया में छठ पर्व (Chhath Puja) को लेकर घाटों की सफाई एवं अन्य काम में तेजी लाना शुरू कर दिया गया है. वहीं, गुरुवार को गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम (Gaya DM Tyagrajan) ने विभिन्न महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस क्रम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों को लताड़ भी लगाई. डीएम ने चेताया-लापरवाही नहीं चलेगी, नहीं तो एफआईआर कर दूंगा.

ये भी पढ़ें - रोहतास के छठ घाटों का DM-SP ने लिया जायजा, मॉडर्न कंट्रोल रूम से सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी नजर


ऐसी व्यवस्था रहेगी कि श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी : श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों को अपेक्षित सुविधा प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा गया जिला के महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. सिंगरा स्थान छठ घाट का निरीक्षण (Chhath Ghats Inspection) में उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन से सिंगरा स्थान आने वाले रास्ते को समतल कराएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. नगर निगम को निर्देश दिया कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था रखें.


''किसी भी छठ घाट में गंदगी न मिले, यह सुनिश्चित कराएं. आपदा पदाधिकारी तथा नगर निगम को निर्देश दिया कि सीता कुंड में लगे हुए बैरिकेडिंग के ऊपर लाल झंडा लगाएं. कार्यपालक अभियंता बुडको तथा कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय बनाकर जीबी रोड एवं कोइरीवारी रोड को चलंत बनाएं. रोड पर पड़े मलवा को हटाते हुए समतल बनावें, ताकि छठ व्रतियों को पैदल चलने में कोई समस्या न मिलें.''- डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, गया


निगम के पदाधिकारियों को लगाई फटकार : डीएम ने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर ड्राप गेट लगाया जाना है, उसे कल तक ड्राप गेट लगवाना सुनिश्चित कराएं. इसके उपरांत सीता कुंड छठ घाट का निरीक्षण किया गया. सफाई व्यवस्था में थोड़ी कमी देखकर जिला पदाधिकारी ने नगर निगम के पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दिया कि वैसे छठ घाट जहां पूर्व से छठ पर्व में अर्घ्य दिया जाता है, वहां कहीं भी गंदगी है तो 2 दिन के अंदर ही साफ-सफाई हर हाल में करवा लें.

Last Updated : Oct 27, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.