ETV Bharat / state

गया डीएम ने कोविड अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, भर्ती मरीजों से लिया फीडबैक - Gaya DM inspection

जिला पदाधिकारी ने ऑन ड्यूटी चिकित्सकों, नर्सों एवं प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों को मोबाइल टैब के माध्यम से मरीजों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रतिदिन दो-दो, तीन-तीन घंटे के अंतराल पर फीडबैक लेने का निर्देश दिया.

dm
dm
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:41 PM IST

गया: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने मगध मेडिकल अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में कोविड-19 से संक्रमित भर्ती मरीजों का जायजा लेने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया. साथ ही मरीज के परिजनों की शिकायत का ऑन द स्पॉट निदान किया और भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में फीडबैक लिया.

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को एमसीएच भवन के बाहरी परिसर, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में कोविड-19 से बचाव एवं सावधानियां तथा जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर इत्यादि का अविलम्ब बैनर पोस्टर लगवाने का सख्त निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: गुमशुदगी का पोस्टर लगने के बाद गया पहुंचे प्रेम कुमार, कहा- खुश हूं कि विरोधी भी हमें खोजते हैं

स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के निर्देश
डीएम ने प्रभारी अधीक्षक को ग्राउंड फ्लोर के लिए अलग कंप्यूटर सेटअप एवं फर्स्ट फ्लोर के लिए अलग कंप्यूटर सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया, ताकि सभी संबंधित मरीजों को ससमय उनकी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लिया जा सके. इसके उपरांत उन्होंने प्रथम तल्ले पर चिकित्सीय ड्यूटी कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने उक्त कक्ष में बड़े आकार का टेलीविजन लगाने का निर्देश दिया, ताकि सभी संबंधित सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज अवलोकन किया जा सके.

डीएम ने दिए कई निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक को मरीजों के बेड पर बिछाए गए चादर को प्रतिदिन बदलवाने की हिदायत दी. जिला पदाधिकारी ने ऑन ड्यूटी चिकित्सकों, नर्सों एवं प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों को मोबाइल टैब के माध्यम से मरीजों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रतिदिन दो-दो, तीन-तीन घंटे के अंतराल पर फीडबैक लेने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सहायक समाहर्ता गया को प्रतिदिन कितने मरीजों का कॉल अटेंड किया गया एवं कितने मरीजों द्वारा समस्याएं बताई गई इत्यादि विषयों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

गया: जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने मगध मेडिकल अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग में कोविड-19 से संक्रमित भर्ती मरीजों का जायजा लेने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण किया. साथ ही मरीज के परिजनों की शिकायत का ऑन द स्पॉट निदान किया और भर्ती मरीजों से इलाज के बारे में फीडबैक लिया.

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक मगध मेडिकल अस्पताल को एमसीएच भवन के बाहरी परिसर, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर एवं अन्य स्थानों पर पर्याप्त संख्या में कोविड-19 से बचाव एवं सावधानियां तथा जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में बनाए गए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर इत्यादि का अविलम्ब बैनर पोस्टर लगवाने का सख्त निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें: गुमशुदगी का पोस्टर लगने के बाद गया पहुंचे प्रेम कुमार, कहा- खुश हूं कि विरोधी भी हमें खोजते हैं

स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के निर्देश
डीएम ने प्रभारी अधीक्षक को ग्राउंड फ्लोर के लिए अलग कंप्यूटर सेटअप एवं फर्स्ट फ्लोर के लिए अलग कंप्यूटर सिस्टम लगवाने का निर्देश दिया, ताकि सभी संबंधित मरीजों को ससमय उनकी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लिया जा सके. इसके उपरांत उन्होंने प्रथम तल्ले पर चिकित्सीय ड्यूटी कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने उक्त कक्ष में बड़े आकार का टेलीविजन लगाने का निर्देश दिया, ताकि सभी संबंधित सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज अवलोकन किया जा सके.

डीएम ने दिए कई निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक को मरीजों के बेड पर बिछाए गए चादर को प्रतिदिन बदलवाने की हिदायत दी. जिला पदाधिकारी ने ऑन ड्यूटी चिकित्सकों, नर्सों एवं प्रतिनियुक्त वरीय अधिकारियों को मोबाइल टैब के माध्यम से मरीजों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से प्रतिदिन दो-दो, तीन-तीन घंटे के अंतराल पर फीडबैक लेने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सहायक समाहर्ता गया को प्रतिदिन कितने मरीजों का कॉल अटेंड किया गया एवं कितने मरीजों द्वारा समस्याएं बताई गई इत्यादि विषयों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.