गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में केंद्र सरकार योजना अंतर्गत गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में मनरेगा और वन विभाग की ओर से गरीब कल्याण रोजगार में धीमी प्रगति को देखते हुए संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई.
डीएम ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन अधिकारी को जो विभाग दिया गया है संबंधित विभागों का अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराएं. ताकि ससमय एंट्री किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिन अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा किया गया हैं, उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. जिन विभागों का कार्य पूर्ण हो गया है, उसकी एंट्री ससमय करा लें. उन्होंने कहा कि लोक शिकायत, आरटीपीएस और अन्य विभिन्न सरकारी सेवाएं पूर्व की तरह प्रारंभ की जाए और तेजी से निष्पादन किया जाए.
डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर कार्य करें. सुनवाई के दौरान फेस शिल्ड और मास्क इत्यादि का प्रयोग करें. सुनवाई के पूर्व अपीलार्थी को हैंड सैनेटाइज करवाएं. सात निश्चय योजना अंतर्गत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में काफी पेंडेंसी को देखते हुए डीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी नरेश झा, वरीय उप समाहर्ता नजारत शाखा शैलेश दास, सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के अधिकारी और अभियंता उपस्थित थे.