ETV Bharat / state

गयाः शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण - gaya news

गया के डीएम अभिषेक कुमार सिंह शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से का हाल जाना और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

gaya
डीएम अभिषेक कुमार सिंह
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:10 AM IST

गयाः जिले के शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का सोमवार को गया के डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में स्थापित कोविड सेंटर, आइसोलेशन सेंटर एवं प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट लगाने के स्थल का मुआयना किया. इस दौरान कोविड सेंटर में भर्ती मराजों से उनका हाल-चाल और सेंटर में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ेंः गयाः DM ने इमामगंज में सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

डीएम की अपील- लक्षण दिखते ही कराएं टेस्ट
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल आइसोलेशन सेंटर में 11 मरीज भर्ती हैं. उन लोगों से बातचीत की गई. सभी ने चिकित्सीय व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए सुविधा बढ़ाने की भी मांग की. इस दौरान डीएम ने शेरघाटी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाहे शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, परिवार में किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो बिना देर किए कोविड टेस्ट जरूर कराएं.

अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बिना डर व भय के पूरे परिवार की जांच कराएं. पॉजिटिव लोग खुद को आईसोलेट करें. सीएचसी के चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह के आधार पर अस्पताल से दवा प्राप्त कर नियमित रूप से सेवन करें.

डीएम ने मरीजों का जाना हाल
जिला पदाधिकारी ने इस दौरान भर्ती सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से से भी इलाज से सम्बंधित जानकारी ली. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे. उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया तथा प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय कुमार को निर्देश दिया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध बनी रहनी चाहिए.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. के. के. राय, डीपीएम नीलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी पी. के. प्रसून, अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी के अलावे डॉ टी. एन. सिंह, उदय कुमार, अमित कुमार, प्रियंका, अनुपम, ए. रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष दत्ता, बी सी एम जयंत कुमार आदि मौजूद रहे.

गयाः जिले के शेरघाटी स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का सोमवार को गया के डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल में स्थापित कोविड सेंटर, आइसोलेशन सेंटर एवं प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट लगाने के स्थल का मुआयना किया. इस दौरान कोविड सेंटर में भर्ती मराजों से उनका हाल-चाल और सेंटर में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

इसे भी पढ़ेंः गयाः DM ने इमामगंज में सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

डीएम की अपील- लक्षण दिखते ही कराएं टेस्ट
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल आइसोलेशन सेंटर में 11 मरीज भर्ती हैं. उन लोगों से बातचीत की गई. सभी ने चिकित्सीय व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए सुविधा बढ़ाने की भी मांग की. इस दौरान डीएम ने शेरघाटी के लोगों से अपील करते हुए कहा कि चाहे शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, परिवार में किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो बिना देर किए कोविड टेस्ट जरूर कराएं.

अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं तो बिना डर व भय के पूरे परिवार की जांच कराएं. पॉजिटिव लोग खुद को आईसोलेट करें. सीएचसी के चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह के आधार पर अस्पताल से दवा प्राप्त कर नियमित रूप से सेवन करें.

डीएम ने मरीजों का जाना हाल
जिला पदाधिकारी ने इस दौरान भर्ती सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने चिकित्सकों से से भी इलाज से सम्बंधित जानकारी ली. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे. उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन का भी निरीक्षण किया तथा प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. उदय कुमार को निर्देश दिया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध बनी रहनी चाहिए.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. के. के. राय, डीपीएम नीलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी पी. के. प्रसून, अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी के अलावे डॉ टी. एन. सिंह, उदय कुमार, अमित कुमार, प्रियंका, अनुपम, ए. रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष दत्ता, बी सी एम जयंत कुमार आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.