ETV Bharat / state

Gaya News: रोजगार सृजन में गया अव्वल, 88320 श्रमिकों को मिली रोजी - Lockdown

श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले में गया (Gaya) पूरे बिहार में अव्वल स्थान पर काबिज है. साल 2020 और साल 2021 के दौरान गया में मनरेगा योजना (MGNREGA) के तहत 88320 मजदूरों को रोजगार मिला.

गया
गया
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:32 PM IST

गया: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण साल 2020 में काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए थे. इसी के मद्देनजर सरकार ने पहल करते हुए सरकारी और मनरेगा (MGNREGA) में ऐसे हजारों लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई थी.

इसी के तहत गया (Gaya) जिले में साल 2020 और साल 2021 के दौरान सबसे ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिला है. लॉकडाउन के दौरान गया जिले में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में गया पूरे बिहार में अव्वल आया है. मनरेगा योजना में गया में कुल 88320 मजदूरों को रोजगार मिला है.

ये भी पढ़ें: 'मनरेगा से अब तक 4 लाख 70 हजार से अधिक मानव दिवस सृजित, 39 करोड़ हुए खर्च'

जिलाअधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को दी बधाई
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह (Gaya DM Abhishek Singh) ने इस उपलब्धि पर संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों और जिले के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने बताया है कि गया जिले में अभी 9114 योजनाओं पर काम चल रहा है.

इनमें जल जीवन हरियाली के तहत तालाब, पोखर, पेईन जलस्तर बरकरार रखने के लिए काम चल रहा है. इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिला है. वहीं, पौधारोपण और निजी क्षेत्र की योजनाओं में भी लोगों को रोजगार मिल रहा है.

देखें वीडियो

2756 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य
मिली जानकरी के अनुसार जिले में 15 जून से 9 अगस्त तक कुल 2756 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. डीएम अभिषेक सिंह ने मनरेगा योजना में गया जिले के अव्वल स्थान प्राप्त करने पर उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि लगन और परिश्रम से काम करने से सफलता मिलती ही है. इसका जीता जागता उदाहरण है कि गया पूरे जिले में अव्वल आया है.

दूसरे नंबर पर दरभंगा और तीसरे स्थान औरंगाबाद
आपको बता दें कि मनरेगा योजना में गया में कुल 88320 मजदूरों को रोजगार मिला है. वहीं, दूसरे नंबर पर दरभंगा है जहां मनरेगा योजना में 81341 मजदूरों को रोजगार मिला है. जबकि तीसरे नंबर पर औरंगाबाद है जहां 66563 मजदूरों को रोजगार मिला है.

गया: लॉकडाउन (Lockdown) के कारण साल 2020 में काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए थे. इसी के मद्देनजर सरकार ने पहल करते हुए सरकारी और मनरेगा (MGNREGA) में ऐसे हजारों लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई थी.

इसी के तहत गया (Gaya) जिले में साल 2020 और साल 2021 के दौरान सबसे ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मिला है. लॉकडाउन के दौरान गया जिले में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने में गया पूरे बिहार में अव्वल आया है. मनरेगा योजना में गया में कुल 88320 मजदूरों को रोजगार मिला है.

ये भी पढ़ें: 'मनरेगा से अब तक 4 लाख 70 हजार से अधिक मानव दिवस सृजित, 39 करोड़ हुए खर्च'

जिलाअधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को दी बधाई
गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह (Gaya DM Abhishek Singh) ने इस उपलब्धि पर संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों और जिले के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने बताया है कि गया जिले में अभी 9114 योजनाओं पर काम चल रहा है.

इनमें जल जीवन हरियाली के तहत तालाब, पोखर, पेईन जलस्तर बरकरार रखने के लिए काम चल रहा है. इसमें हजारों लोगों को रोजगार मिला है. वहीं, पौधारोपण और निजी क्षेत्र की योजनाओं में भी लोगों को रोजगार मिल रहा है.

देखें वीडियो

2756 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य
मिली जानकरी के अनुसार जिले में 15 जून से 9 अगस्त तक कुल 2756 योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है. डीएम अभिषेक सिंह ने मनरेगा योजना में गया जिले के अव्वल स्थान प्राप्त करने पर उत्साह बढ़ाते हुए कहा है कि लगन और परिश्रम से काम करने से सफलता मिलती ही है. इसका जीता जागता उदाहरण है कि गया पूरे जिले में अव्वल आया है.

दूसरे नंबर पर दरभंगा और तीसरे स्थान औरंगाबाद
आपको बता दें कि मनरेगा योजना में गया में कुल 88320 मजदूरों को रोजगार मिला है. वहीं, दूसरे नंबर पर दरभंगा है जहां मनरेगा योजना में 81341 मजदूरों को रोजगार मिला है. जबकि तीसरे नंबर पर औरंगाबाद है जहां 66563 मजदूरों को रोजगार मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.