गयाः बिहार के गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र (Barachatti Police Station) में कुछ दिन पहले एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने एटीएम (gaya ATM Loot Accused Arrested In Giridih) उखाड़कर भागने वाले गिरोह का खुलासा कर दिया है. इस मामले में झारखंड के गिरिडीह के तीन अपराधियों को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी वहां की पुलिस ने की है. इन अपराधियों द्वारा बिहार-झारखंड में लगातार इस तरह की लूट गई थी. ये लोग इंडिया 1 के एटीएम को ही निशाना बनाया करते थे.
ये भी पढ़ेंः गया: चोरों ने दो बैंकों के ATM काटकर की करीब 13 लाख की चोरी
रिमांड पर लेगी गया पुलिसः इस संबंध में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सोभ बाजार में अपराधी पूरा एटीएम ही उखाड़ कर ले गए था, इसमें लाखों कैश थे. नालंदा में इसी तरह की घटना की गई थी. वहीं झारखंड के गिरिडीह में भी ऐसी ही घटना हुई थी. एटीएम उखाड़ने वाले अपराधियों के गिरोह के चिन्हित किए जाने के बाद गया पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई तेज कर दी है. चिन्हित तीनों अपराधी फिलहाल झारखंड के गिरिडीह में जेल में बंद है. गया पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है. इसी महीने इन्हें रिमांड पर लेकर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें - VIDEO: शटर गिराकर 6 मिनट में ATM काटकर छू मंतर हुए चोर, देखें 25 लाख की चोरी का LIVE वीडियो
"एटीएम लूट की घटना बिहार और झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. इंडिया वन एटीएम को ही अपराधियों ने लगातार निशाना बनाया है. बिहार के गया और नालंदा में इस तरह की घटना हुई तो झारखंड के गिरिडीह में भी ऐसी घटना की गई थी. इंडिया वन के एटीएम को अपराधी कमजोर होने की वजह से निशाना बनाते हैं. दूसरे एटीएम की अपेक्षा ये काफी कमजोर होते हैं, जिसे अपराधी आसानी से उखाड़ कर ले भागते हैं. इसे लेकर एटीएम कंपनी को मजबूत एटीएम रखने की बात कही गई है"- हरप्रीत कौर, एसएसपी
गिरिडीह में हुई है गिरफ्तारीः एसएसपी ने बताया कि गिरिडीह में इंडिया वन का एटीएम उखाड़ कर लूट ले जाने की घटना हुई थी, जिसमें तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. उक्त अपराधियों ने गया और नालंदा की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरिडीह में इस गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद गया पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी है और रिमांड पर लेने की तैयारी तेज कर दी गई है.
गया के बाराचट्टी में हुई थी घटनाः गौरतलब है कि बीते महीने बाराचट्टी के सोभ बाजार में इंडिया वन के एटीएम को ही उखाड़ कर ले भागने की घटना हुई थी. इसमें लाखों कैश रखे थे. इस तरह की घटना के बाद गया पुलिस भी अवाक रह गई थी इसकी काफी किरकिरी भी हुई थी. अब आखिरकार इस कांड में संलिप्त अपराधियों का सुराग झारखंड के गिरिडीह से मिला है. जिसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.