गया: बिहार के पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस से गांजे की बड़ी खेप को जब्त (Ganja Recovered From Hatia Islampur Express) किया है. आरपीएफ ने कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार (Ganja Smuggler Arrested From Gaya Junction) किया है, जब्त गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 15 से 18 लाख रुपये कीमत बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें - गया जंक्शन पर दो ट्रेनों में छापेमारी, 6 KG सोना के साथ दो चचेरे भाई गिरफ्तार
गया जंक्शन के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन संख्या 18624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस से दोनों युवक राउरकेला (ओडिशा) से गांजा लेकर सासाराम जाने के लिए सफर कर रहे थे. जहां गया रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध स्थिति में दिखने पर आरपीएफ की टीम ने तलाशी लेकर पूछताछ की. इस दौरान इनके पास से 2 बैग से 26 किलोग्राम गांजा बारमद हुआ है.
अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ की टीम ने जांच के बाद मौके पर ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान कैमूर जिले के रहने वाल भरत कुमार सिंह और रोहतास के रहने वाले अंजनी पांडे के रूप में हुई है. मामलों में दोनों तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
पटना बेऊर जेल में छापेमारी, मेमोरी कार्ड और गांजा बरामद
पुलिस कस्टडी में शपथ ग्रहण करने पहुंची महिला वार्ड पार्षद, गांजा तस्करी मामले में भेजी गयी है जेल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP