ETV Bharat / state

गया: BSF जवान का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुआ विलीन, नम आंखों से दी गई विदाई

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:23 PM IST

गया के टिकारी में बीएसएफ जवान जय प्रकाश यादव उर्फ जय को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी. जय नंदन बिगहा निवासी बीएसएफ जवान का पार्थिव शरीर पूरे विधि विधान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ. बताया जा रहा है कि बुधवार को ब्रेन हैमरेज के कारण जय की मौत हो गई थी.

death of bsf jawan in gaya
death of bsf jawan in gaya

गया: गया के टिकारी के जय नंदन बिगहा निवासी बीएसएफ जवान जय प्रकाश यादव उर्फ जय का पार्थिव शरीर पूरे विधि विधान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ. साथी की अंतिम विदाई के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और नम आंखों से अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी गयी.

नम आंखों से जवान को दी गई अंतिम विदाई

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
बीएसएफ में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात जय प्रकाश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही पंचानपुर पहुंचा युवाओं की टोली हाथ मे तिरंगा लिए और भारत माता के जयकारा लगाते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जय की शव यात्रा पंचानपुर से बेल्हड़िया मोड़, मुख्य पथ होते हुए जयनंदन बिगहा पहुंचा. जैसे जैसे जय की शव यात्रा आगे बढ़ी वैसे वैसे लोग अंतिम दर्शन के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुये.

death of bsf jawan in gaya
गया में जवान को अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े आंदोलन की तरफ RJD - जयप्रकाश नारायण यादव

जवान को अंतिम विदाई
जानकारी के मुताबिक छुट्टी पर घर आये जय प्रकाश को मंगलवार की देर रात अचानक ब्रेन हैमरेज हो गया था. जिसके बाद इलाज के लिए रांची जाने के क्रम में जय की अचानक मौत हो गई. जय अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा को छोड़ गया है.

गया: गया के टिकारी के जय नंदन बिगहा निवासी बीएसएफ जवान जय प्रकाश यादव उर्फ जय का पार्थिव शरीर पूरे विधि विधान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ. साथी की अंतिम विदाई के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और नम आंखों से अंतिम दर्शन कर उन्हें विदाई दी गयी.

नम आंखों से जवान को दी गई अंतिम विदाई

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
बीएसएफ में रेडियो ऑपरेटर के पद पर तैनात जय प्रकाश यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही पंचानपुर पहुंचा युवाओं की टोली हाथ मे तिरंगा लिए और भारत माता के जयकारा लगाते हुए अंतिम यात्रा में शामिल हुए. जय की शव यात्रा पंचानपुर से बेल्हड़िया मोड़, मुख्य पथ होते हुए जयनंदन बिगहा पहुंचा. जैसे जैसे जय की शव यात्रा आगे बढ़ी वैसे वैसे लोग अंतिम दर्शन के लिए अंतिम यात्रा में शामिल हुये.

death of bsf jawan in gaya
गया में जवान को अंतिम विदाई

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों के खिलाफ बड़े आंदोलन की तरफ RJD - जयप्रकाश नारायण यादव

जवान को अंतिम विदाई
जानकारी के मुताबिक छुट्टी पर घर आये जय प्रकाश को मंगलवार की देर रात अचानक ब्रेन हैमरेज हो गया था. जिसके बाद इलाज के लिए रांची जाने के क्रम में जय की अचानक मौत हो गई. जय अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा को छोड़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.