गया: बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती स्थित जीटी रोड पर रविवार को मथुरा से अपने निजी वाहन से आ रहे आर्मी जवान और उनका पूरा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया था. जिसमें खुद आर्मी जवान पिंटू कुमार सहित उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गयी थी. सोमवार को पति-पत्नी के शव को एक चिता पर गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर शवदाह किया गया. वहीं, उनके बेटे को शमशान घाट पर दफनाया गया. आर्मी के अधिकारियों और जवानों ने सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी.
ये भी पढ़ें- कैमूर: टक्कर मारकर कार पर पलटा ट्रक, पति-पत्नी और बेटे की मौत, 8 साल की बेटी गंभीर
सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार
दरअसल, आर्मी में नायक के पद पर मथुरा में तैनात पिंटू कुमार रविवार को मथुरा से गया के डिहा आ रहे थे. इसी बीच कैमूर जिले के दुर्गावती स्थिति जीटी रोड पर छड़ी से लदा ट्रक उनके निजी वाहन पर पलट गया. जिसमें आर्मी का जवान, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गयी. वहीं उनकी बेटी बच गयी. तीनों के शव का पोस्टमार्टम के बाद विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. तीनों का शव एक साथ देख हर किसी की आंख नम हो गई.
ये भी पढ़ें- पटनाः अनियंत्रित ट्रक पहले पंचर दुकान को रौंदा, फिर 40 फीट गड्ढे में पलटा
सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मृतक आर्मी जवान के भाई शुरजित सिंह ने बताया कि पिंटू कुमार मथुरा में तैनात थे. एक माह की छुट्टी लेकर डिहा में अपने घर का गृहप्रवेश के लिए आ रहे थे, इसी बीच यह हादसा हो गया. आर्मी जवान पिंटू कुमार का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दोनों पति पत्नी को एक चिता पर ही रखकर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं बच्चे को दफनाया गया है. हम लोग का अब कर्तव्य है कि भाई की बेटी की अच्छी तरह परवरिश करें.