गया: बिहार सरकार में मंत्री रहे और गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्वाचित सदस्य डॉ.अनिल कुमार ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकारी से ही चुनाव मैदान में उतरने की बात कही है. क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे डॉ. कुमार ने बताया कि जब भी चुनावी मैदान में आऊंगा, तो टिकारी विधानसभा क्षेत्र से ही आऊंगा.
समर्थकों से भेंट वार्ता
टिकारी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम में डॉ. अनिल कुमार ने अपने समर्थकों से भेंट वार्ता की. भेंट वार्ता के क्रम में जमुआरा ग्राम में डॉ. कुमार ने अपने समर्थकों से चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वाहन किया.
टिकारी से लड़ेंगे चुनाव
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हम प्रमुख जीतनराम मांझी के साथ सदैव रहूंगा. डॉ. कुमार ने जीतन राम मांझी को दलितों का नेता बताते हुए कहा कि टिकारी क्षेत्र से हम प्रमुख के फैसला के अनुसार टिकारी क्षेत्र से ही लड़ूंगा, यह निर्णय अटूट है.
कई नेता रहे मौजूद
डॉ. कुमार ने बताया कि निर्वाचन के बाद जनता को निराश नहीं होने देंगे. क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराए जाएंगे. क्षेत्र के कई गांव का संपर्क पथ खराब हो चुका है. जिसे मरम्मत कराया जाएगा. दौरा के क्रम में हम पार्टी के रिंकू ठाकुर, नीतीश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, केवल सिंह, ललन सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.