ETV Bharat / state

Bihar Politics : 'गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे' जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की ली चुटकी

उपेंद्र कुशवाहा की गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे. पार्टी एक गाड़ी है और इससे सीएम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैं भी चला जाउंगा तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उक्त बातें पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की चुटकी लेते हुए कही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Jan 28, 2023, 6:28 PM IST

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

गयाः बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर घमासान मचा है. ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि जल्द ही उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़ने वाले हैं. उन्होंने JDU में हिस्सा मांगने की भी बात कही थी, जिसपर पार्टी के नेता में खूब खिचड़ी भी पकी. इस अंतराल में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई भी चले जाए तो सीएम को इससे फर्क नहीं पड़ने वाला है. सीएम नीतीश कुमार एक मजबूत छवि वाले नेता हैं.

यह भी पढ़ेंः Khagaria Samadhan Yatra: नीतीश का इशारों में चिराग पर तंज- 'रामविलास के घर तक सड़क तो बनवा ही दिया'

"किसी के जाने से सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पार्टी एक गाड़ी है. रेल गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे. सीएम एक मजबूत मजबूत छवि वाले हैं और 18 साल से सीएम रहे हैं. उन्हें क्या फर्क पड़ेगा. महागठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. 2025 में तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे इसका खुलासा सीएम ने भी किया है." -जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

सीएम को फर्क नहीं पड़ताः उपेंद्र कुशवाहा से सीएम नीतीश कुमार की खटपट पर कहा कि नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उपेंद्र कुशवाहा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि रेल गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे. पार्टी एक गाड़ी है, वह तो आगे बढ़ जाएगी लेकिन उनका क्या होगा. जीतन राम मांझी भी चला जाएगा तो भी सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार 18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं. कोई भी चला जाता है तो सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

शराबबंदी पर खुलकर नहीं बोलेंगेः शराबबंदी हटाने के सवाल पर वे अपने बयान से मुकर गए. उन्होंने कहा कि मैने शराब के बारे में नहीं कही थी. मैने तो बिहार में खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए कहा था. बिहार में खाने पीने की व्यवस्था नहीं है इसलिए लोग बिहार घूमने आते हैं और कोलकता और झारखंड चले जाते हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपने अपने भाषण में कहा कि शराबबंदी पर मैं भी सीएम से बात करूंगा. जिसपर उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के बारे में कुछ भी खुलकर बात नहीं करूंगा.

अमित शाह बिहार को पैकेज देंः अमित शाह के आगमन पर कहा कि वह गया में आएं और आकर विकास की बात करें. बिहार को पैकेज दें. अमित शाह के आने से अपेक्षा रखी जा सकती है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गया के एपी कॉलोनी में एक जिम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस मौके पर जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, भाजपा नेता राहुल रंजन एवं जिम के प्रोपराइटर आयुष कुमार आदि मौजूद थे.

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

गयाः बिहार की राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर घमासान मचा है. ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि जल्द ही उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़ने वाले हैं. उन्होंने JDU में हिस्सा मांगने की भी बात कही थी, जिसपर पार्टी के नेता में खूब खिचड़ी भी पकी. इस अंतराल में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उपेंद्र कुशवाहा की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पार्टी से कोई भी चले जाए तो सीएम को इससे फर्क नहीं पड़ने वाला है. सीएम नीतीश कुमार एक मजबूत छवि वाले नेता हैं.

यह भी पढ़ेंः Khagaria Samadhan Yatra: नीतीश का इशारों में चिराग पर तंज- 'रामविलास के घर तक सड़क तो बनवा ही दिया'

"किसी के जाने से सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पार्टी एक गाड़ी है. रेल गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे. सीएम एक मजबूत मजबूत छवि वाले हैं और 18 साल से सीएम रहे हैं. उन्हें क्या फर्क पड़ेगा. महागठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है. 2025 में तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे इसका खुलासा सीएम ने भी किया है." -जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम

सीएम को फर्क नहीं पड़ताः उपेंद्र कुशवाहा से सीएम नीतीश कुमार की खटपट पर कहा कि नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है. उपेंद्र कुशवाहा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि रेल गाड़ी छूट जाएगी तो वे स्टेशन पर ही रह जाएंगे. पार्टी एक गाड़ी है, वह तो आगे बढ़ जाएगी लेकिन उनका क्या होगा. जीतन राम मांझी भी चला जाएगा तो भी सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. नीतीश कुमार 18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं. कोई भी चला जाता है तो सीएम नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

शराबबंदी पर खुलकर नहीं बोलेंगेः शराबबंदी हटाने के सवाल पर वे अपने बयान से मुकर गए. उन्होंने कहा कि मैने शराब के बारे में नहीं कही थी. मैने तो बिहार में खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए कहा था. बिहार में खाने पीने की व्यवस्था नहीं है इसलिए लोग बिहार घूमने आते हैं और कोलकता और झारखंड चले जाते हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपने अपने भाषण में कहा कि शराबबंदी पर मैं भी सीएम से बात करूंगा. जिसपर उन्होंने कहा कि मैं शराबबंदी के बारे में कुछ भी खुलकर बात नहीं करूंगा.

अमित शाह बिहार को पैकेज देंः अमित शाह के आगमन पर कहा कि वह गया में आएं और आकर विकास की बात करें. बिहार को पैकेज दें. अमित शाह के आने से अपेक्षा रखी जा सकती है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गया के एपी कॉलोनी में एक जिम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस मौके पर जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी, भाजपा नेता राहुल रंजन एवं जिम के प्रोपराइटर आयुष कुमार आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jan 28, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.