गया: जिले में स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी को गया से देहरादून स्थानंतरण कर दिया गया है. गया से ऑफिसर ट्रेनिंग देहरादून स्थित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि यह गया का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का अपमान है. सीएम नीतीश कुमार को इस बात को सीरीयस रूप में लेना चाहिए.
बता दें कि 2011 में स्थापित ओटीए को आईएमए देहरादून के परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया है. जल जीवन हरियाली यात्रा के दौरान गया आये मुख्यमंत्री को जब इसकी जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए रक्षा मंत्री को पत्र लिखा था. इसे गया से नहीं हटाया जाए. लेकिन मुख्यमंत्री के पत्र को दरकिनार कर ओटीए को स्थानांतरित कर दिया गया.
सीएम को लेना चहिए था सीरियस रूप
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा नीतीश कुमार को सोचना चाहिए था कि गया में एक ही ओटीए संस्था था. जिससे यहां के लोगों को फायदा पहुंच रहा था. इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा था. लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई. तो मुख्यमंत्री को इस पर सीरियस रूप में लेना चाहिए था.
पूरे बिहार का अपमान है
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि यह गया का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का अपमान है. वहीं, जीतनराम मांझी से पूछा गया कि आपकी पार्टी 12 जनवरी को ओटीए को बचाने के लिए आयोजित मानव श्रृंखला को समर्थन करेगी. तो उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी ओटीए को बचाने के लिए सभी मुहिम का समर्थन करेगी.