ETV Bharat / state

बोधगया में दलाईलामा को सुनने के लिए उमड़ रही विदेशी सैलानियों की भीड़

दलाई लामा के बोधगया आगमन के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है. लगभग 50 हजार से अधिक सैलानी बोधगया में रुके हुए हैं.

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 2:48 AM IST

bodhgaya
तिब्बती धर्म गुरू दलाई लामा

गयाः ज्ञान की धरती बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा हर साल पहुंचते हैं. उनके बोधगया आगमन के बाद विदेशी सैलानियों का आने का सिलसिला बढ़ जाता है. इस साल भी लगभग 50 देशों के बौद्ध श्रद्धालु, पर्यटक, बोधगया के निजी होटल और विभिन्न देशों के मोनेस्ट्री में रुके हैं. लगभग 50 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु लामा के प्रवचवन को सुनने बोध गया पहुंचे हैं.

बता दें कि बोधगया में गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. पवित्र स्थान स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए काफी अहम है. हर बौद्ध धर्मावलंबी जीवन मे एक बार बोधगया आने का इच्छा रखता है. पूरे साल विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में दलाईलामा के बोधगया में आगमन के साथ विदेशी सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा होता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बोधगया
विदेशी श्रद्धालु में बौद्ध धर्म के अलावा दूसरे धर्म के लोग भी तिब्बती धर्म गुरू को सुनने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं. अमेरिका से आये विदेशी श्रदालु कैथरीन कोस्टेलो ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कैथरीन ने बोधगया को पूरे विश्व मे सबसे अच्छा जगह बताया. उन्होंने कहा बोधगया उनकी सबसे पसंदीदा जगह है. परम पावन दलाई लामा का प्रवचन सुनने पहुंची है. कैथरीन के मुताबिक लामा बुद्ध के संदेश को सुनाते हैं. महात्मा बुद्ध के प्राप्त संदेश को जानने का मार्ग बताते हैं.

gaya
विदेशी श्रद्धालु कैथरीन कोस्टेलो

अलग-अलग देशों से पहुंचे हैं श्रद्धालु
वहीं, अमेरिका से आये एक श्रद्धालु विलियम मेजिया ने बताया को वो पिछले साल बोधगया पहुंचा था. बोध गया में आकर कफी अच्छा लगा जिसके बाद इस साल भी लामा को सुनने के लिए पहुंचा है. गौरतलब है कि दलाईलामा के अनुनायी दुनिया के 50 अलग-अलग देशों से सुनने के लिए पहुंचते हैं. बारिश हो या फिर बिहार में कंपकपाने वाली ठंड लामा के अनुनायी उनको सुनने के लिए बेताब रहते हैं. जिसमे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गैरे का नाम सबसे पहले आता है.

गयाः ज्ञान की धरती बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा हर साल पहुंचते हैं. उनके बोधगया आगमन के बाद विदेशी सैलानियों का आने का सिलसिला बढ़ जाता है. इस साल भी लगभग 50 देशों के बौद्ध श्रद्धालु, पर्यटक, बोधगया के निजी होटल और विभिन्न देशों के मोनेस्ट्री में रुके हैं. लगभग 50 हजार से अधिक विदेशी श्रद्धालु लामा के प्रवचवन को सुनने बोध गया पहुंचे हैं.

बता दें कि बोधगया में गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. पवित्र स्थान स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए काफी अहम है. हर बौद्ध धर्मावलंबी जीवन मे एक बार बोधगया आने का इच्छा रखता है. पूरे साल विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं. लेकिन ठंड के मौसम में दलाईलामा के बोधगया में आगमन के साथ विदेशी सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा होता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

विदेशी सैलानियों की पहली पसंद बोधगया
विदेशी श्रद्धालु में बौद्ध धर्म के अलावा दूसरे धर्म के लोग भी तिब्बती धर्म गुरू को सुनने के लिए पूरी दुनिया से लोग आते हैं. अमेरिका से आये विदेशी श्रदालु कैथरीन कोस्टेलो ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कैथरीन ने बोधगया को पूरे विश्व मे सबसे अच्छा जगह बताया. उन्होंने कहा बोधगया उनकी सबसे पसंदीदा जगह है. परम पावन दलाई लामा का प्रवचन सुनने पहुंची है. कैथरीन के मुताबिक लामा बुद्ध के संदेश को सुनाते हैं. महात्मा बुद्ध के प्राप्त संदेश को जानने का मार्ग बताते हैं.

gaya
विदेशी श्रद्धालु कैथरीन कोस्टेलो

अलग-अलग देशों से पहुंचे हैं श्रद्धालु
वहीं, अमेरिका से आये एक श्रद्धालु विलियम मेजिया ने बताया को वो पिछले साल बोधगया पहुंचा था. बोध गया में आकर कफी अच्छा लगा जिसके बाद इस साल भी लामा को सुनने के लिए पहुंचा है. गौरतलब है कि दलाईलामा के अनुनायी दुनिया के 50 अलग-अलग देशों से सुनने के लिए पहुंचते हैं. बारिश हो या फिर बिहार में कंपकपाने वाली ठंड लामा के अनुनायी उनको सुनने के लिए बेताब रहते हैं. जिसमे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गैरे का नाम सबसे पहले आता है.

Intro:ज्ञान की धरती बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के आने के साथ ही विदेशी सैलानियों का आने का सिलसिला बोधगया में बढ़ जाता है। लगभग 50 देशों के बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक बोधगया के निजी होटल और विभिन्न देशों के मोनेस्ट्री में रुके है। विदेशी श्रद्धालुओं के बोधगया रहने का आंकड़े की बात करे तो लगभग 50 हजार से अधिक है।


Body:आपको बता दे गया का बोधगया जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुआ , ये स्थान बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए मक्का मदीना जैसा है। हर बौद्ध धर्मावलंबियों का इच्छा होती है जीवन मे एक बार बोधगया जरूर जाए। ऐसे तो पूरे साल विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक बोधगया आते हैं लेकिन ठंड के मौसम शुरू होने के साथ जब दलाईलामा का आगमन बोधगया में होता हैं बुद्ध की धरती पर विदेशी सैलानियों की संख्या काफी इजाफा हो जाता है। अभी लगभग 50 हजार से अधिक विदेशी सैलानी बोधगया में है। विदेशी सैलानियों को बोधगया और तिब्बती धर्म गुरु काफी आकर्षण का केंद्र रहता है।

vo:1 विदेशी श्रद्धालु में सिर्फ बौद्ध धर्म के मानने वाले देश के लोग नही आते बल्कि पूरे दुनिया से लोग आते हैं। अमेरिका से आये विदेशी श्रदालु से ईटीवी भारत ने बात की , विदेशी श्रद्धालु ने कहा पूरे विश्व मे सबसे अच्छा जगह बोधगया हैं। बोधगया मेरा सबसे पसंदीदा जगह है। मैं परम् पावन दलाई लामा का प्रवचन सुने आयी हुँ, दलाई लामा हमे निरंतर याद दिलाते हैं हम वह हासिल कर सकते हैं जो बुद्ध ने प्राप्त किया है।

बाईट:- कैथरीन कोस्टेलो , न्यूयॉर्क

vo:2 अमेरिका से आये एक श्रद्धालु ने बतायव मैं पिछले साल यहां आया था, परम् पावन ने मंजू श्री के बारे में बताया,काफी अच्छा लगा।

बाईट:- विलियम मेजिया, संयुक्त राज्य अमेरिका


Conclusion:गौरतलब है परम् पावन दलाईलामा एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती है दुनिया के 50 देश के अनुयायी उनको सुने के लिए बेताब रहते है आम तो बारिश में भींगकर और ठंड में ठिठुरते खास भी परम पावन को सुने के लिए बेताब रहते हैं जिसमे हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गैरे का नाम सबसे पहले आता है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.