गया: बोधगया श्री जगन्नाथ मंदिर में जगन्नाथ मंदिर समिति के सौजन्य से होली मिलन समारोह का शुक्रवार को आयोजन किया गया. होली मिलन समारोह में काफी संख्या में बोधगया शहर के आस पास के जगहों से महिला व पुरुष होली मिलन समारोह में शामिल हुए. ऐसे में जर्मनी से आये विदेशी सैलानियों ने जागन्नाथ मंदिर के होली मिलन समारोह में भाग लिया. एक-दूसरे को रंग गुलाल लगा कर गला मिल खुशी जाहिर की.
जर्मनी से आए हुए सैलानियों ने कहा कि हमें यहां आकर बहुत अच्छा लगा. भारत में इस तरह का पर्व मनाया जाता है. यहां आकर देखने का मौका भी मिल गया. पहली बार इस तरह का कार्यकर्म देख रहे हैं. खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः होली मिलन समारोह: जमुई में मारवाड़ी समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा, अबीर-गुलाल लगा दी बधाई
बता दें कि जागन्नाथ मन्दिर का निर्माण स्व. शिवराम डालमिया के द्वारा की गई थी. हर वर्ष जागन्नाथ मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जगन्नाथ मंदिर की अध्यक्षता स्व. शिवराम डालमिया की पत्नी श्रीमती उषा डालमिया और सचिव राय मदन किशोर के द्वारा किया जाता है.