ETV Bharat / state

कोरोना संकट में कई संस्थाएं आई आगे, बेसहारों को उपलब्ध करा रही सूखा राशन

नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर पूरे शहर में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए कई संस्थाओं की ओर से जिला प्रशासन को राशन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. यह सराहनीय पहल है.

सूखा राशन पैकेट
सूखा राशन पैकेट
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 12:28 PM IST

गया: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की सेवा के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया के आस-पास विदेशी दानदाताओं के सहयोग से लंबे समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक पहल की जा रही है. लॉक डाउन के दौरान अब वेदेशी पर्यटक गरीब और असहाय परिवारों के लिए सूखा राशन की वितरण कर रहे हैं. बता दें कि वेदशी पर्यटक खुद से राशन वितरण नहीं कर रहे हैं. वे इस राशन को जिला प्रशासन को मुहैया करा रहे हैं. इसके बाद प्रशासन इस राशन को जरूरतमंद परिवार के बीच वितरण कर रही है.

'लॉकडाउन तक जारी रहेगा अभियान'
इसको लेकर सिद्धार्थ कैम्पेसेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि उनकी संस्था और कल्याण परिवार लगभग प्रतिदिन फूड पैकेट का वितरण करती है. फूड पैकेट को वे जिला प्रशासन को सौंप देते है. अब तक 1 हजार से भी ज्यादा राशन का पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा चुका है. इसके अलावा दिल्ली और कोलकाता में भी उनके सदस्य मजदूरों को राशन पैकेट उपलब्ध करा रही है. वहीं, बोधगया में मास्क की कमी को देखते हुए संस्था ने तीन लेयर का मास्क बनाकर तैयार किया गया है. जिसे जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विदेशी दानदाता बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. आवश्यकता बढ़ने पर फूड पैकेट की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, कल्याण परिवार के सदस्य मुरारी सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अमिताभ ट्रस्ट और सिद्धार्थ कैम्पेसेशन की ओर से जिला प्रशासन को राशन का पैकेट उपलब्ध कराया गया है. दिल्ली और कोलकाता में मजदूर भाइयों को भी हमारे सदस्यों राशन पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. हमलोग जो पैकेट प्रशासन को देते हैं, वह प्रशासन के चिन्हित गरीब और असहायों परिवारों के बीच वितरण कर देती है.

फूड पैकेट
फूड पैकेट

संस्था के लोगों को धन्यवाद- उप नगर आयुक्त
इस बाबत नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर पूरे शहर में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए कई संस्थाओं की ओर से जिला प्रशासन को राशन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रशासन सर्वे कराकर जरूरतमंदो के बीच राशन पैकेट को वितरित कर रही है. उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़ा कार्य है. संस्था के लोग धन्यवाद के पात्र हैं.

गया: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान गरीब और असहाय लोगों की सेवा के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया के आस-पास विदेशी दानदाताओं के सहयोग से लंबे समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक पहल की जा रही है. लॉक डाउन के दौरान अब वेदेशी पर्यटक गरीब और असहाय परिवारों के लिए सूखा राशन की वितरण कर रहे हैं. बता दें कि वेदशी पर्यटक खुद से राशन वितरण नहीं कर रहे हैं. वे इस राशन को जिला प्रशासन को मुहैया करा रहे हैं. इसके बाद प्रशासन इस राशन को जरूरतमंद परिवार के बीच वितरण कर रही है.

'लॉकडाउन तक जारी रहेगा अभियान'
इसको लेकर सिद्धार्थ कैम्पेसेशन ट्रस्ट के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि उनकी संस्था और कल्याण परिवार लगभग प्रतिदिन फूड पैकेट का वितरण करती है. फूड पैकेट को वे जिला प्रशासन को सौंप देते है. अब तक 1 हजार से भी ज्यादा राशन का पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जा चुका है. इसके अलावा दिल्ली और कोलकाता में भी उनके सदस्य मजदूरों को राशन पैकेट उपलब्ध करा रही है. वहीं, बोधगया में मास्क की कमी को देखते हुए संस्था ने तीन लेयर का मास्क बनाकर तैयार किया गया है. जिसे जिला प्रशासन के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में विदेशी दानदाता बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं. आवश्यकता बढ़ने पर फूड पैकेट की संख्या को बढ़ाया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वहीं, कल्याण परिवार के सदस्य मुरारी सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अमिताभ ट्रस्ट और सिद्धार्थ कैम्पेसेशन की ओर से जिला प्रशासन को राशन का पैकेट उपलब्ध कराया गया है. दिल्ली और कोलकाता में मजदूर भाइयों को भी हमारे सदस्यों राशन पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं. हमलोग जो पैकेट प्रशासन को देते हैं, वह प्रशासन के चिन्हित गरीब और असहायों परिवारों के बीच वितरण कर देती है.

फूड पैकेट
फूड पैकेट

संस्था के लोगों को धन्यवाद- उप नगर आयुक्त
इस बाबत नगर निगम के उप नगर आयुक्त अजय कुमार ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर पूरे शहर में दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों को खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए कई संस्थाओं की ओर से जिला प्रशासन को राशन का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रशासन सर्वे कराकर जरूरतमंदो के बीच राशन पैकेट को वितरित कर रही है. उन्होंने बताया कि यह एक बहुत बड़ा कार्य है. संस्था के लोग धन्यवाद के पात्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.