गया: कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गया नगर निगम पूरे शहर को युद्धस्तर पर सैनिटाइज कर रही है. इस दौरान बड़ी गाड़ियां मुख्य सड़कों पर और छोटी गाड़ियां गलियों में जाकर घरों और दुकानों को सैनिटाइज कर रही है. नगर निगम के इस काम से प्रभावित होकर लोगों ने अपने घरों से पुष्प वर्षा और तालियां बजाकर नगर निगम के कर्मियों का हौसला अफजाई किया.
दरअसल, कोरोना का प्रभाव कम करने के लिए गया नगर निगम ने कमर कस ली है. गया नगर निगम अहले सुबह से सैनिटाइज करने वाले गाड़ियों का काफिला लेकर गया की सड़कों पर निकल जाती है. खुद गया नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर भी सैनिटाइज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गया: कोरोना से मरने वालों के शव के अंतिम संस्कार के लिए नहीं कोई व्यवस्था
गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गया शहर का सैनिटाइजेशन का कार्य पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. आज गया स्टेशन रोड से होते हुए नई गोदाम इलाके में सैनिटाइज किया गया. कल गया नगर निगम के एक कर्मी की मौत हो गयी थी. उन्होंने कहा कि गया नगर निगम के काम से आम लोग प्रभावित हैं. हम धरातल पर काम कर रहे हैं. आज शहरवासियों ने हमारे सफाईकर्मियों पर पुष्प वर्षा करके उनका हौसला अफजाई किया है. मैं उन सभी को धन्यवाद करता हूं.