ETV Bharat / state

गयाः नए साल पर 1 लाख गुलाब बिकने की उम्मीद, रंग-बिरंगे फूलों से बाजार गुलजार - गया की खबर

नए साल पर गया में फूलों का बाजार गर्म रहेगा. लेकिन विक्रेताओं को कोरोना की मार सत्ता रही है. फूल कारोबारियों का कहना है कि इस बार पहले जैसी रोनक नहीं है. लेकिन फिर भी उम्मीद है कि एक जनवरी को फूल की बिक्री अच्छी होगी.

फूल बाजार
फूल बाजार
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:27 AM IST

Updated : Dec 31, 2020, 9:21 AM IST

गयाः नए साल के आगमन के लिए महज एक दिन बचे हुए हैं. नए साल के जश्न में फूलों की खासा जरूरत पड़ती है. इस मौके पर भगवान को अर्पित करने और एक दूसरे का स्वागत करने के लिए लोग फूल खूब खरीदते हैं. गया में नए साल के आगमन को लेकर फूलों का बाजार रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार हो गया है.

एक लाख फूल बिकने की उम्मीद
नए साल के आगमन को लेकर गया शहर में लहरिया टोला, विष्णुपद मंदिर, मंगलागौरी, चांद चौरा और बोधगया सहित जिले के कई स्थानों पर फूलों की बिक्री होती है. इन सभी स्थानों पर आज से फूलों को स्टॉक में रखा जा रहा है. बाजार में फूलों का बादशाह गुलाब की डिमांड बहुत अधिक है. पूरे गया में नए साल पर एक लाख फूल की बिक्री होने की उम्मीद है.

फूल कारोबारी
फूल कारोबारी
'लहरिया टोला में एक दर्जन के करीब फूल की दुकान है. सभी दुकानों पर नए साल को लेकर तैयारी चल रही है. यहां कलकत्ता और बेंगलोर से गुलाब और अन्य स्थलों से विभिन्न फूल मंगवाया जा रहा है. हमलोग सभी एडवांस में बुके बनाकर रख रहे हैं. नए वर्ष पर दस रुपये के गुलाब से लेकर 500 रुपये तक बुके का बिक्री होता है'- मुकेश कुमार, फूल विक्रेता
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
'नए वर्ष पर हर साल विष्णुपद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सुबह से ही लोग मंदिरों में आना शुरू कर देते हैं. सभी लोग उस दिन विशेषकर अन्य फूलों के माला के साथ गुलाब भी चढ़ाते हैं'. उमेश मधुकर, फूल विक्रेता
बुके बनाता माली
बुके बनाता माली
नए साल पर फूलों का बाजार गर्म रहेगा लेकिन विक्रेताओं को कोरोना की मार सत्ता रही है. मालाकार रिंकू कुमार बताते हैं पिछले साल आज से आर्डर आना शुरू हो गया था. आज पूरा दिन बीत गया एक भी आर्डर नहीं आया है. हमलोग उम्मीद के सहारे तैयारी कर रहे हैं शायद एक जनवरी को फूलों की बिक्री हो.

फूलों का रेट इस प्रकार है...

फूल दाम

  • कोलकाता का गुलाब- 10-20 रुपये
  • बैंगलुरु का गुलाब- 25-30 रुपये
  • आर्किड फूल- 60 रुपये
  • लिली वाइट- 120 रुपये
  • सूरजमुखी- 100-110
  • रजनीगंधा की माला- 40-60 रुपये
  • गेंदा की माला- 10-25 रुपये
  • हैंड बुके- 50-100 रुपये
  • सामान्य बुके- 150 से 300 रुपये
  • स्पेशल बुके- 300 से 500 रुपये

वहीं, विभिन्न रंगों के गुलाब के फूल का रेट औसतन 20 से 40 रुपया है. ये रेट गया शहर के लहरिया टोला का है. इस रेट में सामान्य उतार चढ़ाव हो सकता है.

गयाः नए साल के आगमन के लिए महज एक दिन बचे हुए हैं. नए साल के जश्न में फूलों की खासा जरूरत पड़ती है. इस मौके पर भगवान को अर्पित करने और एक दूसरे का स्वागत करने के लिए लोग फूल खूब खरीदते हैं. गया में नए साल के आगमन को लेकर फूलों का बाजार रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार हो गया है.

एक लाख फूल बिकने की उम्मीद
नए साल के आगमन को लेकर गया शहर में लहरिया टोला, विष्णुपद मंदिर, मंगलागौरी, चांद चौरा और बोधगया सहित जिले के कई स्थानों पर फूलों की बिक्री होती है. इन सभी स्थानों पर आज से फूलों को स्टॉक में रखा जा रहा है. बाजार में फूलों का बादशाह गुलाब की डिमांड बहुत अधिक है. पूरे गया में नए साल पर एक लाख फूल की बिक्री होने की उम्मीद है.

फूल कारोबारी
फूल कारोबारी
'लहरिया टोला में एक दर्जन के करीब फूल की दुकान है. सभी दुकानों पर नए साल को लेकर तैयारी चल रही है. यहां कलकत्ता और बेंगलोर से गुलाब और अन्य स्थलों से विभिन्न फूल मंगवाया जा रहा है. हमलोग सभी एडवांस में बुके बनाकर रख रहे हैं. नए वर्ष पर दस रुपये के गुलाब से लेकर 500 रुपये तक बुके का बिक्री होता है'- मुकेश कुमार, फूल विक्रेता
ईटीवी भारत की रिपोर्ट
'नए वर्ष पर हर साल विष्णुपद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. सुबह से ही लोग मंदिरों में आना शुरू कर देते हैं. सभी लोग उस दिन विशेषकर अन्य फूलों के माला के साथ गुलाब भी चढ़ाते हैं'. उमेश मधुकर, फूल विक्रेता
बुके बनाता माली
बुके बनाता माली
नए साल पर फूलों का बाजार गर्म रहेगा लेकिन विक्रेताओं को कोरोना की मार सत्ता रही है. मालाकार रिंकू कुमार बताते हैं पिछले साल आज से आर्डर आना शुरू हो गया था. आज पूरा दिन बीत गया एक भी आर्डर नहीं आया है. हमलोग उम्मीद के सहारे तैयारी कर रहे हैं शायद एक जनवरी को फूलों की बिक्री हो.

फूलों का रेट इस प्रकार है...

फूल दाम

  • कोलकाता का गुलाब- 10-20 रुपये
  • बैंगलुरु का गुलाब- 25-30 रुपये
  • आर्किड फूल- 60 रुपये
  • लिली वाइट- 120 रुपये
  • सूरजमुखी- 100-110
  • रजनीगंधा की माला- 40-60 रुपये
  • गेंदा की माला- 10-25 रुपये
  • हैंड बुके- 50-100 रुपये
  • सामान्य बुके- 150 से 300 रुपये
  • स्पेशल बुके- 300 से 500 रुपये

वहीं, विभिन्न रंगों के गुलाब के फूल का रेट औसतन 20 से 40 रुपया है. ये रेट गया शहर के लहरिया टोला का है. इस रेट में सामान्य उतार चढ़ाव हो सकता है.

Last Updated : Dec 31, 2020, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.