गयाः नए साल के आगमन के लिए महज एक दिन बचे हुए हैं. नए साल के जश्न में फूलों की खासा जरूरत पड़ती है. इस मौके पर भगवान को अर्पित करने और एक दूसरे का स्वागत करने के लिए लोग फूल खूब खरीदते हैं. गया में नए साल के आगमन को लेकर फूलों का बाजार रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार हो गया है.
एक लाख फूल बिकने की उम्मीद
नए साल के आगमन को लेकर गया शहर में लहरिया टोला, विष्णुपद मंदिर, मंगलागौरी, चांद चौरा और बोधगया सहित जिले के कई स्थानों पर फूलों की बिक्री होती है. इन सभी स्थानों पर आज से फूलों को स्टॉक में रखा जा रहा है. बाजार में फूलों का बादशाह गुलाब की डिमांड बहुत अधिक है. पूरे गया में नए साल पर एक लाख फूल की बिक्री होने की उम्मीद है.
फूलों का रेट इस प्रकार है...
फूल दाम
- कोलकाता का गुलाब- 10-20 रुपये
- बैंगलुरु का गुलाब- 25-30 रुपये
- आर्किड फूल- 60 रुपये
- लिली वाइट- 120 रुपये
- सूरजमुखी- 100-110
- रजनीगंधा की माला- 40-60 रुपये
- गेंदा की माला- 10-25 रुपये
- हैंड बुके- 50-100 रुपये
- सामान्य बुके- 150 से 300 रुपये
- स्पेशल बुके- 300 से 500 रुपये
वहीं, विभिन्न रंगों के गुलाब के फूल का रेट औसतन 20 से 40 रुपया है. ये रेट गया शहर के लहरिया टोला का है. इस रेट में सामान्य उतार चढ़ाव हो सकता है.